विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2025 Vishwakarma Shubh Muhurat puja Vidhi 2025
विश्वकर्मा पूजा 2025 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को की जायेगी|
- इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे|
- कन्या संक्रांति का क्षण – प्रातःकाल 01:55 मिनट |
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02:18 मिनट से दोपहर 03:07 मिनट|
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद औजारों व मशीन की साफ़-सफाई कर पूजा का संकल्प ले. साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई, औजार, बही-खाते, आभूषण, कलश सभी सामग्री पूजास्थल पर रखे. वहां पर अष्टदल रंगोली बनाएं और विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित करें अब दीपक जलाकर आरती करें इसके बाद उन्हें सभी पूजन सामग्री अर्पण करे. इसके बाद विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः”का जाप और श्री विश्वकर्मा चालीसा पढ़कर भोग लगाएं और आरती कर प्रसाद वितरण करे.
विश्वकर्मा पूजा नियम Vishwakarma Puja 2025
- विश्वकर्मा पूजा के दिन वाहन और औजारों की सफाई करनी चाहिए|
- मान्यता अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान् विश्वकर्मा जी की पूजा के बाद औजार, मशीन और उपकरणों की पूजा करनी चाहिए।
- विश्वकर्मा पूजा के दिन जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
- इस दिन अपने वाहन पर स्वास्तिक का चिह्न बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है।
- इस दिन मशीनों व औजारों का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है