अजा एकादशी व्रत 2020 Aja Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2020

अजा एकादशी व्रत Aja Ekadashi Importance 2020

अजा एकादशीअजा एकादशी का व्रत भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है एकादशी का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से उनकी पूजा आराधना की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी की भी पूजा की जाती है है। मान्यता है की अजा एकादशी व्रत से मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते है और इस लोक में हर सुख वैभव प्राप्त करता है. आज हम आपको साल 2020 सावन मास की अजा एकादशी व्रत की सही तारीख पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि व्रत के नियम और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

अजा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2020 Aja Ekadashi Date time 2020

  1. साल 2020 में अजा एकादशी का व्रत 15 अगस्त शनिवार के दिन रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 14, अगस्त सायंकाल 02:01 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी – 15 अगस्त, रात्रि 02:20 मिनट पर|
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 16 अगस्त प्रातःकाल 05:51 मिनट से प्रातःकाल 08:29 मिनट तक|
  5. पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 16 अगस्त सायंकाल 01:50 मिनट |

अजा एकादशी पूजा विधि Aja Ekadashi Puja Vidhi

अजा एकादशी का व्रत दशमी तिथि से ही आरंभ हो जाता है. इसीलिए दशमी तिथि को सूर्यास्त से पहले सात्विक भोजन ग्रहण करे. अगले दिन एकादशी तिथि को सुबह जल्दी स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर घर के मंदिर में भगवान विष्णु जी और माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करें। आज के दिन व्रत में तुलसी पत्र का विशेष महत्व है इसीलिए तुलसी पत्र भगवान विष्णु जी को जरूर अर्पित करे. पूजा में भगवान को फल, फूल, तिल, दूध और पंचामृत चढ़ाएं और यदि संभव हो तो विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। अगले दिन द्वादशी तिथि में ब्राह्मण को भोजन और दान दक्षिणा देकर व्रत के पारण के साथ व्रत संपन्न करे.

अजा एकादशी नियम Aja Ekadashi Vrat Niyam

  1. एकादशी के व्रत में पूजा सुबह और शाम दू समय करनी चहिये.
  2. दोनों समय की पूजा में साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही पूजा करे और व्रत कथा सुने।
  3. एकादशी के व्रत में कांसे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए
  4. एकादशी व्रत का नियम तीन दिन दशमी, एकादशी और द्वादशी का होता है. हो सके तो तीनो दिन चावल से परहेज करे.
  5. एकादशी के व्रत में लहसुन, प्याज और मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

अजा एकादशी व्रत उपाय Aja Ekadashi Importance

  1. अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को साबुत पान के पत्तों पर कुंकुम से श्रीं लिखकर चढाने के बाद तिजोरी में रखने से धन प्राप्ति के योग बनते है.
  2. अजा एकादशी के दिन राधा- कृष्ण के मंदिर में पीले फूल अर्पित करने से जीवन की समस्त परेशानिया दूर होने लगती है.
  3. भाद्रपद एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध व केसर डालकर स्नान कराने से सुख की प्राप्ति होती है।
  4. एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा करना बेहद शुभकारी होता है.
error: