How to Get Rid White Hair बालो को जल्दी सफ़ेद होने से कैसे बचाये

Safed Balo Ka Ilaj बालो को काला करने का घरेलु नुस्खा

How to Get Rid White Hair How to Get Rid White Hair उम्र बढ़ने के साथ एजिंग के लक्षण न सिर्फ त्वचा पर बल्कि बालों पर भी दिखने लगते हैं। ऐज के साथ बाल सफेद होना आम बात है लेकिन उम्र से पहले बालों का सफ़ेद होना आज के मॉर्डन लाइफस्टाइल की एक बहुत बड़ी समस्या हो गई है। बाल सफ़ेद होने की समस्या महिला और पुरुष दोनों में देखी जाती है कम उम्र में बाल सफेद होने का कारण प्रदुषण, हार्मोनल इम्बैलेंस, तनाव और शरीर में विटामिन बी12 की कमी भी हो सकती है. आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसी होम रेमेडीज जो कम उम्र में बालो को जल्दी सफ़ेद होने से बचाता है एवं बालो को काला घना और हैल्थी करने में काफी इफेक्टिव है आइये जानते है बालो को सफ़ेद होने से बचाने के घरेलु नुस्खे क्या है.

करी पत्ता

करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी, विटामिन ए बाल को मजबूत और काला बनाने के साथ ही बालो को झड़ने से भी बचाता है. 1 कप सरसों या नारियल तेल में 1 कप करी पत्तों को डाल कर तब तक पकाये जब तक तेल काला न हो जाएं। इसके बाद इस तेल को ठंडा होने के बाद छानकर स्टोर कर ले. इस तेल से हफ्ते में 2 से 3 बार बालों में मसाज करें और रातभर बालों में लगा रहने दें सुबह बालो को शैम्पू कर ले. यह बीटा-केराटिन का भी एक स्रोत है जो बालों को सफ़ेद होने से बचाने के साथ ही उन्हें झड़ने से भी रोकता है।

कॉफ़ी और हिना

हिना या मेहंदी एक प्राकृतिक कंडीशनर माना जाता है अगर इसमें कॉफी मिला दी जाये तो इसके जबरदस्त रिजल्ट मिलते हैं। सफेद बालों को काला करने, बालो को जल्दी सफ़ेद होने से बचाने के लिए मेहंदी बेहतरीन उपाय है। 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर पानी में डालकर उबाल ले.अब इसे अच्छी तरह ठंडा कर हिना या मेहंदी के साथ मिक्स कर पेस्ट बना लें और कुछ घंटों के लिए ढक कर रख दें। इसके बाद कोई भी तेल का 1 बड़ा चम्मच इसमें मिला ले. अब इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगा लें, एक घंटे बाद बालो को धो लें। महीने में 2 से 3 बार इसे अपनाये धीरे धीरे बाल काले होने लगेंगे.

प्याज का रस

प्याज में कैटलस नामक एक एंजाइम मौजूद होता है जो बालों के सफेदपन को दूर करने में मदद करता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण प्याज का रस बालों को लम्बे समय तक काला करने में फायदेमंद है. बालो को सफ़ेद होने से बचाने और उन्हें जड़ से काला करने के लिए प्याज के कुछ टुकड़ों को अच्छी तरह मिक्सर में पीस लीजिए. इसके बाद इसे निचोड़कर, इसके रस से स्कैल्प पर मसाज करे और बालों में कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए यूं ही लगा छोड़ दें। इसके बाद शैम्पू कर ले. इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार दोहराएं। सफेद बाल काले होने लगेंगे।

आंवला

How to Get Rid White Hair आंवला नेचुरल एस्ट्रिजेंट होता है, जो बालों की चमक और रंग को सुरक्षित रखने में बहुत मदद करता है। बालो की लम्बाई के अनुसार कच्चे आंवले को ब्लेंड कर उसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प में लगाए या फिर आंवला पाउडर में पानी मिक्स कर पेस्ट तैयार कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके अलावा नारियल तेल में आंवला पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को सीधा स्कैल्प पर लगाएं और सूखने के बाद शैंपू कर लें. सफेद बालों का नैचुरली काला करने के लिए आंवला बहुत फायदेमंद माना जाता है.

एलोवेरा

सफेद बालों के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालो को काला करने में मददगार है सबसे पहले 1 बर्तन में एलोवेरा जूस निकल ले अब इसमें कॉफी या मेहंदी का पेस्ट अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस तैयार पेस्ट को बालो की जड़ो पर लगाएं। बालों में लगाने के बाद करीब 30 से 40 मिनट तक के लिए सूखने छोड़ दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ये नुस्खा सफ़ेद बालो को काला करता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

दही

विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर दही स्वस्थ्य बालों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। इसके अलावा, दही कैल्शियम और प्रोटीन का भी बेहतर स्रोत है, सफेद होते बालों काला करने के लिए दही का प्रयोग करें. मेहदी और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें. इस पेस्‍ट को बालों में लगाने से बाल काले होने लगते हैं.

error: