अक्षय तृतीया सोना खरीदने का मुहूर्त Akshaya Tritiya Gold Buying Muhurat
Akshaya Tritiya 2024 Date and Time शास्त्रों अनुसार अक्षय तृतीया को बैसाख अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त माना गया है.पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. ज्योतिष अनुसार इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में होते है. इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ योगो में आ रही है. हर बार की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है तो चलिए जानते है इस बार अक्षय तृतीया कब है, खरीददारी के शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और इस दिन क्या न करे|
अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024
- साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा|
- पूजा का मुहूर्त होगा – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
- तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
- तृतीया तिथि समाप्त होगी – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:33 मिनट से रात्रि 02:50 मिनट पर|
अक्षय तृतीया शुभ योग 2024 Akshaya Tritiya Shubh Yog 2024
साल 2024 में अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग बन रहे है. 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन धन योग और गजकेसरी योग बन रहे हैं दूसरी ओर इस दिन सूर्य और शुक्र का मेष राशि में गोचर हो रहा है, जिससे शुक्रादित्य योग बन रहा है. साथ ही इस दिन मीन राशि में मंगल और बुध की युति से धन योग, शनि के मूल त्रिकोण राशि कुंभ में होने से शश योग और मंगल के उच्च राशि मीन में होने की वजह से मालव्य राजयोग और वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है. इस तरह इस बार अक्षय तृतीया पर कई राजयोग का बनना इस दिन के महत्व को बढ़ाने वाले होंगे.
अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2024
अक्षय तृतीया के दिन प्रातः स्नान के बाद पूजास्थल में एक चौकी पर पीले या लाल रंग का वस्त्र बिछाये और इस पर माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। अब विधिवत पूजा करे. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और तुलसी पत्र चढ़ाएं। वहीं मां लक्ष्मी को कमल या गुलाब के फूल चढ़ाएं। इसके साथ भोग में सत्तू, ककड़ी, भीगे चने की दाल अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाए. अंत में लक्ष्मी चालीसा का पाठ, विष्णु मंत्रो का जाप कर आरती करे. पूजा के बाद ब्राह्मणों और जरूरतमंदो को भोजन व दान आदि करे.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
अक्षय तृतीया क्या ना करे Akshaya Tritiya Kya Na Kare
- शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन बिना स्नान किये तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए।
- अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी जैसी शुभ धातुएं खरीदना शुभ होता है. लेकिन इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम, कांच के बर्तन या सामान खरीदने से बचना चाहिए. क्योकि इनका सम्बन्ध राहु से होता है इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है.
- अक्षय तृतीया के दिन किसी को रुपया-पैसा उधार नहीं देना चाहिए.
- इस दिन लहसुन, प्याज आदि तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
- अक्षय तृतीया के दिन पूजा में माँ लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए.