X

अनंत चतुर्दशी व्रत 2025 Anant Chaturdashi Date Time Puja Muhurat 2025

अनंत चतुर्दशी व्रत 2025 Anant Chaturdashi Importance 2025

Anant Chaturdashi Date Time Puja Muhurat 2025 पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इसे अनंत चौदस भी कहते है. इस दिन भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्त्रों के अनुसार इस तिथि पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव का समापन भी होता है. आइये जानते है साल 2025 में अनंत चतुर्दशी व्रत की सही तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन के नियम क्या है|

अनंत चतुर्दशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Anant chaturdashi Date time 2025

  1. साल 2025 में अनंत चतुर्दशी का व्रत 6 सितंबर शनिवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – 6 सितंबर प्रातःकाल 03:12 मिनट|
  3. चतुर्दशी तिथि समाप्त – 7 सितंबर प्रातःकाल 01:41 मिनट|
  4. अनन्त चतुर्दशी पूजा मुहूर्त – प्रातःकाल 06:02 मिनट से प्रातःकाल 01:41 मिनट|

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि Anant chaturdashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप का ध्यान करते हुए पूजा प्रारम्भ करनी चाहिए. पूजास्थल पर कलश के रूप में माता यमुना, दूर्वा के रूप में शेषनाग जी को स्थापित करें. कलश पर कुशा से बने अनंत देव की स्थापना करे. अब एक कच्चे डोरे को कुमकुम, केसर या हल्दी से रंगकर चौदह गांठ लगा अनंत धागा तैयार करे. इसके बाद सभी पूजन सामग्री चढ़ाकर धूप दीप जलाये और व्रत कथा पढ़कर आरती करे.  पूजा के बाद अनंत सूत्र को पुरुष अपनी दाहिने हाथ की कलाई पर और महिलाओ को बाएं हाथ की कलाई पर पहनना चाहिए.

अनंत चतुर्दशी नियम Anant chaturdashi Vrat Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
  2. इस दिन 14 गांठों वाला अनंत सूत्र धारण करना शुभ होता है.
  3. अनंत सूत्र को पुरुष दाहिने हाथ में और स्त्रियों को बायें हाथ में बांधना चाहिए।
  4. अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत चतुर्दशी की व्रत कथा सुननी या पढ़नी चाहिए
  5. इस दिन ब्राह्मण और जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराकर सामर्थ्य अनुसार दान करे.
  6. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
Related Post