2022 राशि अनुसार शादी के योग Marriage Love Horoscope 2022
Marriage Horoscope Astrology 2022 नए साल की शुरुआत होते ही हम सभी के मन में कई चीजों को लेकर काफी उम्मीदें और आशाएं बढ़ने लगती है. ज्योतिष अनुसार किसी भी व्यक्ति की राशि का अध्ययन कर उसके आने वाले कल के बारे में काफी हद तक जाना जा सकता है. आज हम आपको राशि भविष्यफल के आधार पर प्रत्येक राशि का अध्यन कर साल 2022 की उन भाग्यशाली राशियों के बारे में बताएँगे जिनके लिए आने वाले साल 2022 में शादी के प्रबल योग बन रहे है. तो चलिए जानते है वो कौन सी राशियाँ है जिन्हें साल 2022 में उनका लाइफ पार्टनर मिलने वाला है.
मेष राशि Aries Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार आने वाला साल मेष राशि के जातको के लिए विवाह की सौगात लेकर आ सकता है वैवाहिक दृष्टि से समय काफी शुभ और सकारात्मक रहेगा. यह वर्ष विशेषकर उन जातको के लिए भाग्यशाली होगा जो काफी समय से लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे थे ग्रहो की चाल के आधार पर इस वर्ष आपके जीवन में विवाह के अच्छे योग बनेंगे.
वृषभ राशि Taurus Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार आने वाला साल वृषभ राशि के जातको के लिए शादी के शुभ योग बना रहा है. अविवाहित जातको को इस वर्ष परिणय सूत्र में बांधने का अवसर प्राप्त हो सकता है. वही इस राशि के विवाहित जातकों के लिये भी साल उनके रिश्ते को मजबूत करने वाला होगा. वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. अविवाहित जातको के जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति दस्तक दे सकता है जिसके साथ आप सात जन्मो के बंधन में बांधने के बारे में विचार कर सकते है.
मिथुन राशि Gemini Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार मिथुन राशि के जातको के लिए आने वाला साल वैवाहिक रिश्तो की दृष्टि से बेहद ख़ास होगा. इस वर्ष मिथुन राशि के जातको के विवाह के अच्छे योग बनेगे. वे जातक जो किसी को पसंद करते है उनकी विवाह की बात चल सकती है प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते की नयी शुरुआत कर सकते है. पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो भी समय आपके अनुकूल रहेगा.
तुला राशि Libra Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार तुला राशि के जातको के लिए ये नया साल विवाह बंधन में बंधने के शुभ संकेत दे रहा है. जो जातक शादी करने की और प्रयासरत है उनके लिये वर्ष उनकी ये इच्छा पूरी कर सकता है वही विवाहित जातको का अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा. लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा. अविवाहित जातको की लाइफ में विवाह के अच्छे प्रस्ताव आने के साथ ही शादी के मजबूत योग रहेंगे.
धनु राशि Sagittarius Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार आने वाला साल धनु राशि के वे उन जातको के लिए बेहद ख़ास होगा जो शादी के योग्य तो हो चले है लेकिन अब तक कुंवारे है विवाह सम्बन्धी मामलो में समय आपके लिए काफी शुभ है इस साल आपकी लाइफ में परफेक्ट पार्टनर मिलने की सम्भावनाये बहुत ज्यादा है. वैवाहिक मामलो में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा औरसुखी वैवाहिक जीवन की आपको प्राप्ति होगी.
मकर राशि Capricorn Marriage Horoscope 2022
राशिफल 2022 के अनुसार आने वाला साल मकर राशि के जातको के लिए वैवाहिक स्तर पर काफी भाग्यशाली रहेगा. इस वर्ष आपको जीवन में प्यार और सच्चे पार्टनर की प्राप्ति के योग रहेंगे. विवाह के योग्य हो चले जातको की सगाई और शादी की प्रबल संभावना है साथ ही इस वर्ष कुछ जातको के लिए तो प्रेम विवाह होने का भी जबरदस्त संयोग बन रहा है। पार्टनर का साथ और प्यार दोनों ही आपको मिलने की संभावना है.
कुम्भ राशिफल Aquarius marriage prediction 2022
राशिफल 2022 के अनुसार कुम्भ राशि के जातको के लिए भी आने वाले साल में शादी के मजबूत योग लेकर आ रहा है. अविवाहित जातको और लवर्स के लिए ये साल शुभ रहेगा. एक अच्छे लाइफ पार्टनर का इंतज़ार कर रहे जातको का इंतज़ार इस वर्ष समाप्त हो सकता है दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएँगी. इस वर्ष अविवाहित जातको की लाइफ में उनके ड्रीम पार्टनर की एंट्री होने के योग है. लाइफ को खुशियों और भर भरे लम्हो से सराबोर कर देगा.