फटी एड़ियों के लिए चमत्कारी घरेलू उपाय Simple Home Remedies for Cracked Heels

जाने फटी एड़ियों को कैसे ठीक करें Easy Beauty Remedies Cracked Heels Home Remedy in Hindi

फटी एड़ियों के लिए चमत्कारी घरेलू उपाय Simple Home Remedies for Cracked Heelsफटी एड़ियों के लिए चमत्कारी घरेलू उपाय- मौसम सर्दी का हो या गर्मी का एड़ी फट ही जाती है| पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं कोमल और साफ चमकती एड़ियां| लेकिन कई बार इनका फटना पैरों को दर्द तो देता ही है साथ ही फटी एड़ियां देखने में भी बहुत खराब लगती है| एड़ियां का फटना सामान्य समस्या है और ये अक्सर सर्दियों में ज्यादा फटती हैं क्योंकि मौसम की खुश्की की वजह से  मॉश्चराइजर की कमी होने लगती है| इसके अलावा भी एड़ियां किसी भी मौसम में और किसी भी उम्र में फट सकती हैं| एक ओर जहां फटी एड़ियां देखने में बुरी लगती हैं, वहीं तकलीफ बढ़ जाने पर इनमें से खून का आना भी शुरू हो जाता है, जिससे पैरों में काफी दर्द भी होने लगता है| आइये जानते है इस दर्द भरी समस्या से राहत देने वाले ये तीन आसान घरेलू उपायों के बारे में-

फटी एड़ियों के लिए गुलाब जल Effective Remedies to Lighten your Dark Ankles and Knees-

फटी हुई एड़ियों को सही करने के लिए आप गुलाब जल लीजिए| इसे  रोज सुबह 30 मिनट तक लगाए या शाम को सोते वक्त अपनी एडियो पर लगा सकते है | इससे  फटी हुई एड़ियों में काफी  राहत महसूस होने  लगेगी|

फटी एड़ियों के लिए नारियल तेल है कारगर Benefits Coconut Oil Uses for Everyday Life-

फटी और बेजान एड़ियों के लिए नारियल तेल एक अच्छा घरेलू उपाय है| | माना जाता है की नारियल का तेल पैरों की एड़ी में नमी बनाए रखता है| इसके अलावा ये फंगस जैसे बैक्टीरिया संक्रमण से भी एड़ी को सुरक्षित रखने में बेहद ही लाभदायक है|

फटी एड़ियों के लिए ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल Use of glycerin for cracked heels-

फटी एड़ियों के लिए ग्लिसरीन किसी वरदान से कम नहीं| आप ग्लिसरीन को 6 से 7 दिन हर रात सोने से पहले लगा लें| ऐसा नियमित करते रहने से एड़ी जल्दी ठीक होते नज़र आने लगेगी यह के कारगर उपायों में से एक है| साथ ही नींबू में अम्लीय गुण मौजूद होता है, जो  त्वचा को कोमल-मुलायम बनाने का काम करता है|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फटी एड़ियों के लिए शहद का प्रयोग Use of honey for broken ankles leg-

शहद के उपयोग से एडीया जल्द ही ठीक होने लगती हैं| इसे सुबह 20 मिनट तक अपनी एड़ी पर लगा लीजिये| यह के कारगर उपायों में से एक है| इसके इस्तेमाल से आपकी फटी एड़िया जल्दी ठीक होगी और साथ ही कोमल और मुलायम भी बनते दिखाई देगी|

मेहंदी है फटी एड़ियों के लिए लाभदायक Mehndi is beneficial for broken Ankles-

अगर आपकी एड़िया ज्यादा फटी और खुरदुरी सी हो गयी है तो मेहंदी का प्रयोग इसके लिए बेहतर रहेगा| मेहंदी ज्यादातर सभी जगह आसानी के साथ मिल जाती है| मेहंदी का एक कटोरे में घोल बनाकर एड़ी पर लगा ले और फिर 30 मिनट बाद इसे normal पानी से धो लीजिये, इससे जल्द ही आपको अपनी फटी एड़ियों में राहत मिलते नज़र आएगी|

error: