मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2020 Vinayak Chaturthi Date Time 2020

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Pooja Vidhi 

विनायक चतुर्थीविनायक चतुर्थी- प्रत्येक माह की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है. अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है। इस दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाय तो जीवन में आने वाली समस्याओं का निवारण, आर्थिक संकट का नाश होकर व्यक्ति को सुख-समृद्धि, धन-दौलत में वृद्धि का वरदान मिलता है. आज हम आपको साल 2020 में मार्गशीर्ष मास की विनायक चतुर्थी का व्रत किस दिन रखा जाएगा, व्रत की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2020 Ganesh Vinayak Chaturthi 2020

  1. साल 2020 में मार्गशीर विनायक चतुर्थी 18, दिसम्बर शुक्रवार के दिन है.
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 17 दिसम्बर सायंकाल 03:17 मिनट पर |
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 18 दिसम्बर सायंकाल 02:22 मिनट पर |
  4. विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त होगा – 18 दिसंबर प्रातःकाल 11:16 मिनट से 01:20 मिनट तक |

विनायक गणेश चतुर्थी पूजा विधि Ganesh Chaturthi Vrat Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार विनायक चतुर्थी की विशेषकर दोपहर में करने का विधान है चतुर्थी तिथि के दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करने से रिद्धि सिद्धि का वरदान मिलता है इस दिन प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत होने के बाद लाल वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प ले और पूजास्थल पर पूजा की तैयारी करे दोपहर पूजा के शुभ मुहूर्त में  पूजा स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें फिर गणपति को अक्षत्, रोली, पुष्प, अर्पित कर  धूप-दीप करें। इसके बाद गणेश जी को 21 दुर्वा अर्पित करें और लड्डुओं व मोदकों का भोग लगाएं अंत में गणेश मंत्रों का जाप कर आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020.

विनायक चतुर्थी उपाय Ganesh Vinayak Chaturthi

  1. शुक्रवार को विनायकी चतुर्थी होने से गणेशजी के साथ ही लक्ष्मीजी व भगवान विष्णु की भी पूजा करनी चाहिए इससे जीवन में शुभता बढ़ती है और धन धान्य में वृद्धि होती है.
  2. चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को लाल सिंदूर का तिलक कर उसके बाद स्वयं स्वयं को भी लाल सिंदूर का तिलक करे.
  3. चतुर्थी के दिन गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें इससे मनोकामना जल्दी पूरी होती है.
  4. विनायक चतुर्थी के दिन ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का 108 बार जाप करें आज किया यह उपाय मनोकामना की पूर्ति करता है.
error: