वसंत पंचमी राशि अनुसार करें ये काम  Basant Panchami Rashianusar Upay   

वसंत पंचमी पर जरूर करे ये दान Basant Panchami kya kare daan

Basant Panchami Rashianusar Upay   Basant Panchami Rashianusar Upay    बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है इस साल वसंत पंचमी का पर्व 05 फरवरी शनिवार को है. इस दिन वाणी, ज्ञान, कला एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. आज के दिन स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा का विशेष आयोजन होता है. जिन लोगों को शिक्षा, कला या संगीत के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पा रही है, उन लोगों को इस बार बसंत पंचमी पर बन रहे दुर्लभ योगो में सरस्वती पूजा कर कुछ विशेष उपाय करने चाहिए जिससे मां शारदा को प्रसन्न कर सफलता प्राप्त की जा सके. आज हम आपको इस वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार क्या काम व उपाय करने चाहिए इस बारे में बताएँगे.

मेष राशि Aries Zodiac Astrology

वसंत पंचमी के दिन मेष राशि के जातकों को शिक्षा में सफलता के लिए देवी सरस्वती की पूजा कर कवच पाठ करना चाहिए. इससे आप पर मां शारदा की कृपा होगी.

वृषभ राशि Taurus Zodiac Astrology

य​​दि आप कार्यो में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को सफेद चंदन और सफेद फूल अर्पित करे इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.

मिथुन राशि Gemini Zodiac Astrology

मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं. वसंत पंचमी के दिन इस राशि के जातकों को विधि विधान से माँ की आराधना कर पूजा करनी चाहिए. पूजा के दौरान मां सरस्वती को हरे रंग की कलम चढाने से कार्यो में  सफलता प्राप्त होगी.

कर्क Cancer Zodiac Astrology

कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस राशि के जातकों को बसंत पंचमी के दिन चंद्रमा से सम्बंधित  खाद्य पदार्थ जैसे चावल की खीर का भोग मां सरस्वती को लगाना चाहिए. इससे उन्हें सफलता की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि Leo Zodiac Astrology

इस राशि के जातकों का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस दिन आपको सच्चे मन से सरस्वती पूजा करनी चाहिए और पूजा में गायत्री मंत्र का जाप करने से शिक्षा में अपार सफलता प्राप्त होगी.

कन्या राशि Virgo Zodiac Astrology

वसंत पंचमी के दिन कन्या राशि के जातकों को विधिवत सरस्वती पूजा कर पूजा के बाद पढाई से सम्बंधित चीजे जैसे पुस्तकें, कलम, पेंसिल आदि का दान करना चाहिए. इससे आपको लाभ होगा.

तुला राशि Libra Zodiac Astrology

Basant Panchami Rashianusar Upay   तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है. वसंत पंचमी के दिन इस राशि के जातको को सरस्वती पूजा के बाद सफेद वस्त्रो, सफ़ेद चीजों का दान करना शुभ होगा.

वृश्चिक राशि Scorpio Zodiac Astrology

Basant Panchami Rashianusar Upay   बसंत पंचमी के दिन यानि की सरस्वती पूजा के दिन वृश्चिक राशि के जातको को मां सरस्वती की आराधना कर उनके चरणों में पढाई से सम्बन्धी कोई भी चीज अर्पित करनी चाहिए लेकिन ध्यान रहे की अर्पित करने वाली चीजे लाल रंग की हो. इससे मां सरस्वती की कृपा से आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

धनु राशि Sagittarius Zodiac Astrology

इस राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं. वसंत पंचमी के दिन धनु राशि के जातको को मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

मकर राशि Capricorn Zodiac Astrology

मकर राशि वालों को वसंत पंचमी के दिन पर बन रहे शुभ योगो में सरस्वती पूजा करने के बाद किसी जरूरतमंद को चावल का दान करना चाहिए. इससे आपको कार्यो में सफलता की प्राप्ति के योग बनेगे.

कुंभ राशि Aquarius Zodiac Astrology

कुंभ राशि से सम्बंधित जातको को बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का माँ को प्रणाम करके विद्या से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए. ​इससे आप पर मां सरस्वती की कृपा बानी रहेगी.

मीन राशि Pisces Zodiac Astrology

मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि वालों को इस दिन सरस्वती पूजा के दिन कन्याओं को पीले रंग के वस्त्र दान करने चाहिए और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाना चाहिए इससे सफलता प्राप्त होती है.

error: