स्टडी रूम से जुडी बातें जो दिलाती है आपको सफलता How to get success in study vastu tips in hindi

जाने कैसे करे पढ़ाई सफल होने के लिए How to Do Study For Get Success According Astrology

स्टडी रूम से जुडीस्टडी रूम से जुडी बातें- बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगना एक आम समस्या है। पढ़ाई के लिए उन्हें कितना ही समझाया जाए लेकिन कोई फायदा नहीं होता। कई बार बच्चो के बहुत मेहनत करने पर भी उन्हें सफलता नहीं कील पाती है।

ऐसे में बच्चे की असफलता का कारण उसका स्टडी रूम और उससे जुड़े वास्तु दोष भी हो सकते हैं, जो बच्चो का पढ़ाई में मन नहीं लगने देते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसी कौनसे वास्तुदोष हैं जो बच्चो को पढ़ने में परेशां करते हैं. आज हम आपको स्टडी रूम से संबंधित ऐसे ही कुछ वास्तु दोषो के बारे में बताएंगे जो बच्चो का पढ़ाई में मन नहीं लगने देते हैं.

स्टडी रूम से जुडी बातें टेबल पर ध्यान दें Pay Attention to The Table –

बच्चे जिस टेबल पर बैठकर पढ़ाई करते हैं, वह टेबल भी उनकी सफलता और असफलता का कारण बन सकती है। बच्चों की स्टडी टेबल हमेशा चौकोर होनी चाहिए। गोल या अंडाकार टेबल पर पढाई करने से उसका लाभ नहीं मिलता है।

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

स्टडी टेबल का रंग Study Table Color –

स्टडी टेबल के ऊपर का रंग हमेशा सफेद या क्रीम ही होना चाहिए। अगर सफेद या क्रीम कलर का टेबल न हो तो कोई भी हल्के कलर का प्रयोग कर सकते हैं। स्टडी टेबल का टॉप प्लेन ग्लास भी रखा जा सकता है। अधिक डार्क रंग की टेबल न खरीदें.

टेबल पर अन्य सामान नहीं होना चाहिए Other Items Should Not Be On The Table –

स्टडी रूम से जुडी बातें- जब बच्चे स्टडी टेबल पर पढ़ाई कर रहें हो तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि टेबल पर विषय से संबंधित पुस्तकें और विषय से संबंधित जरूरी सामन के अलावा और कुछ भी नहीं होना चाहिए। बेकार सामान को टेबल से हटा देना चाहिए.

टेबल पर रखे सामान पर विशेष ध्यान दें Pay Special Attention to The Items Placed on The Table –

स्टडी रूम से जुडी बातें- टेबल पर रखें सामान को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। टेबल पर कभी भी बंद घड़ी, टूटे या खराब पैन नहीं रखने चाहिए.

स्टडी रूम वास्तु टिप्स

कंप्यूटर टेबल Computer Table –

स्टडी रूम से जुडी बातें- कम्प्यूटर टेबल को हमेशा पूरब या उत्तर दिशा में रखें। ईशान कोण अर्थात उत्तर-पूर्व दिशा के बीच वाले हिस्से में नहीं रखना चाहिए।

स्टडी रूम का स्विच बोर्ड Study Room Switch Board –

स्टडी रूम के स्वीच बोर्ड को रूम के ईशान कोण में नहीं होना चाहिए। ईशान कोण को छोड़ कर किसी भी दिशा में स्वीच बोर्डहो सकता है.

स्टडी रूम में मंदिर का होना Being a Temple in a Study Room –

स्टडी रूम से जुडी बातें स्टडी रूम में एक छोटा सा मंदिर जरूर होना चाहिए। स्टूडेंट को उस मंदिर में रोज सुबह-शाम कर्पूर या शुद्ध घी का दीपक लगाना चाहिए।

FAQ_

प्रश्न- स्टडी रूम कलर?

उत्तर- वास्तुअनुसार स्टडी रूम में हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे- पीला, गुलाबी, आसमानी, हरा.

पश्न- स्टडी रूम का वास्तु?

उत्तर- स्टडी रूम में एक छोटा सा मंदिर जरूर होना चाहिए। स्टूडेंट को उस मंदिर में रोज सुबह-शाम कर्पूर या शुद्ध घी का दीपक लगाना चाहिए।

प्रश्न- वास्तु के अनुसार पढ़ाई का कमरा?

उत्तर- स्टडी रूम से जुडी बातें- टेबल पर रखें सामान को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए। टेबल पर कभी भी बंद घड़ी, टूटे या खराब पैन नहीं रखने चाहिए.

प्रश्न- पढ़ाई के लिए सही दिशा?

उत्तर- वास्तुअनुसार पढ़ाई के लिए पूर्व और उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी गयी है.

Question- What is the best direction for study?

Answer- According to vastu facing east or north direction to study.

Question- Which direction should you face when studying?

Answer- Children must always face east or north direction while studying.

Question- Best color of Study Room?

Answer- Best color of study room is yellow, pink, sky blue and Green.

Question- Which direction is best for study room?

Answer- east, north or northeast direction is in the house best for study room.

error: