सावन पुत्रदा एकादशी 2021 Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things

पुत्रदा एकादशी नियम Sawan Putrada Ekadashi Niyam

Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 ThingsSawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things शास्त्रों में एकादशी तिथि का बहुत महत्त्व माना गया है सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। इस साल 2021 में पुत्रदा एकादशी का व्रत 18 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा। ऐसी मान्यता है की इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करने से संतान की प्राप्ति और व्रत के प्रभाव से संतान की रक्षा होती है। इस दिन श्री कृष्णा के बाल स्वरूप की पूजा करने से व्रत का फल कई गुना अधिक बढ़ जाता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आज हम आपको साल 2021 सावन पुत्रदा एकादशी व्रत तिथि, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, और इस व्रत के कुछ जरूरी नियमो के बारे में बताएँगे.

सावन पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2021 Sawan Putrada Ekadashi Date Time 2021

  1. साल 2021 में सावन पुत्रदा एकादशी 18 अगस्त बुधवार के दिन है|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 18 अगस्त प्रातःकाल 03:20 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 19 अगस्त प्रातःकाल 01:05 मिनट पर|
  4. सावन पुत्रदा एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त होगा – 19 अगस्त प्रातःकाल 06:32 मिनट से प्रातःकाल 08:29 मिनट तक |

तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए

Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things  शास्त्रों के अनुसार एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पत्ते बिलकुल नहीं तोड़ने चाहिए आज का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है और तुलसी भगवान विष्णु जी को बेहद प्रिय है आज के दिन विष्णु ओउजा के समय उन्हें तुलसी अर्पित करना शुभ होता है पूजा में इस्तेमाल करने के लिए तुलसी के पत्ते एकादशी के पहले दिन ही तोड़कर सुरक्षित रख लेनी चाहिए क्योकि तुलसी कभी भी बसी नहीं मानी जाती है.

चावल नहीं खाने चाहिए

Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things  शास्त्रों के अनुसार किसी भी एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है। प्राचीन मान्यता के अनुसार चावल एकादशी तिथि के दिन ऋषि मेधा के अंश से उत्पन्न् हुआ था जिस कारण आज के दिन चावल नहीं खाए जाते हैं। वही वैज्ञानिक दृस्टि से चावल शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाता है जिससे मन की चंचलता बढ़ती है और व्यक्ति का मन आराधना में नहीं लग पाता है इसीलिए एकादशी के व्रत में चावल का प्रयोग वर्जित होता है.

बाल व नाखून नहीं काटने चाहिए

Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things  शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की जो भी इस दिन निर्जल व्रत रखते है उन्हें विशेष ख्याल रखना चाहिए की आज के दिन घर में बाल व नाखून काटना, दाढ़ी मूंछ बनवाना जैसे कार्य नहीं करने या नहीं होने देने चाहिए. यह व्रत भगवान विष्णु जी की आराधना के लिए बेहद ख़ास होता है इसीलिए आज के दिन इस तरह के कार्य वर्जित माने गए है.

तामसिक भोजन से परहेज करे

पुत्रदा एकादशी सभी बड़ी एकादशी तिथियों में शामिल है इसीलिए इस दिन घर में प्याज, लहसुन या किसी भी तरह के तामसिक भोजन को नहीं पकाना चाहिए और ना ही उसे ग्रहण करना चाहिए इस दौरान घर में सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए.

दूसरे की बुराई ना करे

Sawan Putrada Ekadashi Do Not These 5 Things  शास्त्रों में परनिंदा से बड़ा कोई पाप नहीं माना गया है इसीलिए ध्यान रखे की एकादशी के दिन दूसरों की बुराई या निंदा जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. मान्यता है की एकादशी के दिन किसी की चुगली, बुराई, या बुरे विचारों को मन में लाने से पुण्य कर्म क्षीण होने लगते है. इसीलिए कोशिश करे की आज गलती से भी इस तरह के काम न करे.

  1. इसके अलावा इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए
  2. घर पर आये किसी भी भिक्षु या जरूरतमंद व्यक्ति को खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए.
  3. घर के बड़े बूढ़े का दिल नहीं दुखाना चाहिए.
  4. ब्रह्मचर्य का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए.
  5. एकादशी के दिन पान खाना भी वर्जित माना गया है. पान खाने से मन में रजोगुण की प्रवृत्ति बढ़ती है.
  6. इस दिन हरे भरे पेह पौधे भी नहीं काटने चाहिए.
error: