रक्षाबंधन आरती की थाली में रखना ना भूलें ये 5 चीजे Raksha Bandhan 2023 Date

राखी 2023 राखी बांधने की विधि Rakhi Shubh Muhurat 2023

Raksha Bandhan 2023 DateRaksha Bandhan 2023 Date हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है जो पूरे देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते है। इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर थोड़ा सा कंफ्यूजन है तो आइये जानते है शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन की तिथि, शुभ मुहूर्त और भाई-बहिन की दीर्घायु और समृद्धि के लिए किन चीजों को आरती की थाली में रखना शुभ होता है|

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2023 Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat

  1. साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2 दिन रहेगा|
  2. 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा ही ऐसे में 30 अगस्त को भद्रा समाप्त होने के बाद और 31 अगस्त को प्रातःकाल राखी मनाई जाएगी|
  3. भद्रा का समय होगा – 30 अगस्त सुबह 10:58 मिनट् से रात 09:01 मिनट|
  4. 30 अगस्त राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – रात 09:01 मिनट के बाद|
  5. 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सुबह 07: 05 मिनट तक|
  6. आइये जानते है इस दिन आरती की थाली में कौन सी चीजें रखनी शुभ होती है|

राखियां

इस दिन पूजा की थाली में रखी जाने वाली जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वो है राखी| इसलिए पूजा की थाली में सबसे पहले राखी जरूर रखें। मान्यता है कि पहली राखी भगवान को अर्पित की जाती है। ऐसे में इस दिन बहनें सबसे पहले भगवान राखी अर्पित करें। उसके बाद ही भाई को राखी बांधें।

अक्षत

हिंदू धर्म में अक्षत को बहुत पूर्णता का प्रतीक और सबसे शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार हर शुभ कार्य पर अक्षत का इस्तेमाल करने की परंपरा है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में साबुत अक्षत रखने चाहिए और भाई का तिलक करते समय अक्षत लगाने से सभी काम शुभ होते है।

रोली या चंदन

शास्त्रों के अनुसार शुभ कार्यो में रोली, चन्दन का बड़ा महत्व माना जाता है जहाँ रोली सौभाग्य तो वही चंदन बेहद पवित्र होती है। रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली को सजाते वक्त उसमें रोली या चंदन भी रखे और उससे भाई को तिलक करे इससे भाई बहिन दोनों के जीवन में सुख समृद्धि आती है.

मिठाई

किसी भी शुभ कार्य में मुँह मीठा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है राखी के शुभ अवसर पर बहनो को आरती की थाली में मिठाई या कुछ अन्य मीठे पकवान जरूर रखने चाहिए. मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाई का मुंह मीठा कराने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

दीपक

दीपक सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है शास्त्रों की माने तो किसी भी शुभ कार्य की शुरुवात दीपक जलाने के साथ ही की जाती है. शुभ अवसरों पर दीपक जलाने से जीवन में शुभता बढ़ती है. रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भी बहनो को आरती की थाली में दीपक जलाकर रखना चाहिए और फिर तिलक के बाद भाई की आरती उतरनी चाहिए.

error: