वास्तु अनुसार घर या ऑफिस में घडी की सही दिशा Clockwise direction in the home or office

दीवार पर घड़ी के लिए कौन सी है सही दिशा Who is the right direction for the clock on the wall

%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%80क्या आपने कभी सोचा है कि दीवार पर टंगी घंड़ियां भी आपके घर में सुख-समृद्धि का कारण बन सकती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घड़ी की सूईयां एवं पेंडुलम से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. घर में कभी भी बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए बंद घडी से घर की उन्नति रुक जाती है. चलती हुई घडी निरन्तर विकास का प्रतीक होती है. घरों में लगाई जाने जाने वाली घड़िया हमारे जीवन में महत्तवपूर्ण रोल निभाती है.

घडी लगाने की सही दिशा right direction for the hanging wall clock

  • घडी को दीवार पर लगाने के लिए उत्तर, पूर्व एवं पश्चिम दिशा को सबसे उत्तम माना गया है.
  • वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना गया है और इसे स्थिर या ठहराव की दिशा भी माना जाता है दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से आपके जीवन में प्रगति का मार्ग रूक सकता है.
  • दक्षिण दिशा में घडी लगाने से घर के मुखिया का स्वस्थ्य अच्छा नहीं रहता है
  • वास्तुशास्त्र में भी दक्षिण दिशा को शुभ नहीं माना जाता है.
  • वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण दिशा में नेगेटिव एनर्जी होती है. यदि दक्षिण दिशा में घडी लगी होगी तो निश्चित ही आपका ध्यान उस तरफ जायेगा इससे बार-बार आपको नेगटिव ऊर्जा मिलेगी जो सही नहीं है.
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर के मुख्य द्वार या दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाना भी शुभ नहीं माना गया है. घर के मुख्य द्वार पर घडी लगाने से घर में तनाव बढ़ता है.
  • घर में बहुत पुरानी या बार-बार खराब होने वाली और धुंधले शीशे वाली घड़ियां भी नहीं लगनी चाहिए ये की सफलता में बाधक है.
  • आजकल बाजार में जो घड़िया आयी है वह अधिकतर बैट्री से चलती हैं. इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जो इलेक्ट्रो-मैग्नेनिटक तरंग निकलती है ये हमारे मस्तिष्क एवं हृदय पर बुरा प्रभाव डालती है वास्तुशास्त्र के अनुसार और वैज्ञानिक दृष्टि से ऐसी घड़ियों को तकिये के नीचे नहीं रखना चाहिए.
  • ऑफिस या कार्यस्थल पर लगाई जाने वाली घडी का साइज कुछ बड़ा होना चाहिए ये गाड़ी दिखने में साफ़ सुथरी होनी चाहिए. बहुत पुरानी और रुक-रुक कर चलने वाली घड़ी कार्यालय में नेगेटिव ऊर्जा लाती है.
  • घर में खराब पड़ी घडी को तुरंत ही ठीक करवा लेना चाहिए.
  • आजकल बहुत सी घडियां हर एक घंटे के बाद संगीत या मधुर ध्वनियां देती है इस तरह की घड़ियों को बाहर लॉबी में लगाना चाहिए इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है.
  • दीवार की घडी पर कभी भी धूल-मिट्टी न जमने दे समय-समय पर घडी पर जमी धूल मिटटी को साफ़ करते रहे.
  • यदि घडी का शीशा टूटा हो तो उसे समय पर बदल देना चहिये अन्यथा घर में नेगेटिव ऊर्जा आती है.
  • घड़ी को घर पर ऐसे स्थान में लगाए जहा से सभी को आसानी से दिखाई दे.
  • कभी भी बेड के सिरहाने वाली दीवार पर कोई घड़ी या फोटो फ्रेम न लगाए इससे घर के सदस्यों में सर दर्द की समस्या बानी रहती है.
  • घड़ी पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना बहुत ही शुभ फलदाई होता है.
error: