सावन माह शुरू होने से पहले करे ये काम Sawan Month 2024

सावन माह से पहले इन बातों का रखे धयान Sawan Somwar Date Time 2024

Sawan Month 2024Sawan Month 2024 शास्त्रों के अनुसार सावन का महीना भगवान् शिव का प्रिय महीना है इसीलिए इस माह का शास्त्रों में विशेष महत्व है. साल 2024 में सावन महीना 22 जुलाई सोमवार से शुरु होकर 19 अगस्त सोमवार तक रहेगा. इस बार सावन 29 दिन का होगा सावन माह में 5 सावन सोमवार व्रत और 4 मंगलागौरी व्रत के साथ कई शुभ योग बनेंगे. इसी महीने भगवान् शिव के भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकलते है. मान्यता है की यदि सावन माह शुरू होने से पहले कुछ विशेष कार्य कर लिए जाय तो तो भगवान् शिव के आशीर्वाद से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है आइये जानते है सावन शुरू होने से पहले किये जाने वाले काम कौन से है.

घर की साफ़ सफाई करे Sawan Maah 2024

शास्त्रों के अनुसार साफ़ सुथरे घर में हमेशा देवी देवता वास करते है. धार्मिक दृष्टि से सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन शुरू होने से पहले घर की अच्छी तरह से साफ़ सफाई कर लेनी चाहिए साथ ही घर से तामसिक चीजों को हटा देना चाहिए.

पारद के शिवलिंग की स्थापना Sawan Somwar 2024

सावन के महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक की बहुत मान्यता है पारद का शिवलिंग इच्छापूर्ति वाला माना जाता है ऐसे में इस सावन पारद के शिवलिंग को घर लाकर पूजास्थल पर रखे और रोजाना इसका जलाभिषेक करे. यह शुभ होता है.

कांटेदार पौधे हटाए Sawan Somwar 2024

वास्तु शास्त्र में सही दिशा में बना घर का मुख्य द्वार शुभता का प्रतीक माना जाता है. कहते है जिस घर के मुख्य द्वार पर कांटे दार पेड़- पौधे होते हैं वहां हमेशा शत्रुओं से डर बना रहता है और घर में नकारात्मकता रहती है. ऐसे में सावन माह शुरू होने से पहले ध्यान में रखना चाहिए की यदि घर के आस पास या मुख्य द्वार पर कोई कांटेदार पौधा है तो उसे हटा दे.

गंगाजल लाकर रख ले Sawan Somwar 2024

भगवान शिव को गंगाजल बेहद प्रिय है। मान्यता है की शिवजी का गंगाजल से अभिषेक करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं भगवान शिव अपनी जटाओ में गंगा जी को समाये हुए है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन माह शुरू होने से पहले शिवजी के अभिषेक के लिए घर में गंगाजल लाकर रखना चाहिए.

रूद्राक्ष Sawan Somwar 2024

पौराणिक ग्रंथो के अनुसार रूद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसूओ से हुई मानी गयी है. रूद्राक्ष भगवान शिव की प्रिय चीजों में से एक है इसे घर में रखने से सुख, सौभाग्य और समृद्धि आती है. सावन के महीने में शिव पूजा में रूद्राक्ष होना शुभ होता है ऐसे में यदि संभव हो तो सावन मास शुरू होने से पहले घर में रूद्राक्ष या इसकी माला लाकर रखनी चाहिए. घर में रुदाक्ष रखने घर का माहौल सकारात्मक होता है.

error: