पौष कृष्ण प्रदोष व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग 2021 December Pradosh Vrat Shubh Yog

प्रदोष व्रत पूजा शुभ मुहूर्त 2021 Pradosh Vrat Poja Vidhi

पौष कृष्ण प्रदोष व्रतपौष कृष्ण प्रदोष व्रत- प्रत्येक माह के दोनों पक्षों शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है यह व्रत भगवान् शिव को समर्पित है. इसे त्रयोदशी व्रत भी कहते है इस दिन भगवन शिव का पूजन प्रदोष काल में करना शुभ होता है. कैलेंडर के अनुसार साल का आखिरी और पौष मास का पहला कृष्ण प्रदोष व्रत 31 दिसंबर शुक्रवार को है. यह शुक्र प्रदोष होगा. इस बार साल के आखिरी प्रदोष के दिन शुभ योग का निर्माण होने से यह दिन और खास होगा तो आइये जानते है साल के आखिरी पौष कृष्ण प्रदोष व्रत की शुभ तिथि, प्रदोष काल पूजा शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय के बारे में बताएँगे.

पौष कृष्ण प्रदोष व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Pradosh Vrat December Month Date

  1. साल 2021 साल का आखिरी पौष कृष्ण प्रदोष व्रत 31 दिसंबर शुक्रवार को रखा जाएगा.
  2. प्रदोष व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त होगा- 31 दिसंबर सायंकाल 05:35 मिनट से लेकर रात्रि 08:19 मिनट तक|
  3. त्रयोदशी तिथि आरम्भ होगी -31 दिसंबर प्रातःकाल 10:39 मिनट पर |
  4. त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी – 1 जनवरी प्रातःकाल 07:17 मिनट पर |

प्रदोष व्रत 2021 शुभ योग Paush Pradosh Shubh Yog 2021

कैलेंडर के अनुसार, इस समय पौष माह का कृष्ण पक्ष चल रहा है. इस साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 31 दिसंबर को सुबह 10:39 मिनट से लग रही है, यह 01 जनवरी 2022 को प्रात: 07:17 तक रहेगी. ज्योतिष अनुसार साल का आखिरी प्रदोष व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा जायेगा इस दिन यह योग प्रात: 07 बजकर 14 मिनट से रात 10 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

शुक्र प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

शुक्र प्रदोष के दिन प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प ले और पूजा घर में गंगाजल का छिड़काव कर विधिवत पूजा करे. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है इसीलिए प्रदोष काल में पुन स्नान कर शिव के सामने धुप दीप जलाकर षोडशोपचार तरीके से पूजन करें और उन्हें उनकी सभी प्रिय चीजे व विल्वपत्र अर्पित करे. इसके बाद प्रदोष व्रत कथा पढ़ें और भगवान् शिव को भोग लगाए. अंत में पूजा के बाद प्रसाद वितरित कर व्रत का पारण करें।

शुक्र प्रदोष महाउपाय Pradosh Vrat Mahaupay

  1. शुक्र प्रदोष और सर्वार्थ सिद्धि योग में भगवन शिव को लाल रंग के पुष्प अर्पित करे इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होती है.
  2. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए शुक्र प्रदोष के दिन पति-पत्नी मिलकर 11 गुलाबी रंग के फूलों की माला शिवलिंग पर अर्पित करे.
  3. प्रदोष काल में भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराकर उन्हें बिल्वपत्र अवश्य अर्पित करे इससे मनोकामना पूरी होती है.
  4. शुक्र प्रदोष के दिन शिव जी को पीले और माँ पार्वती को गुलाबी फूल अर्पित करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  5. शुक्र प्रदोष के दिन शिवजी को सफ़ेद चन्दन लगाए इससे वे जल्दी प्रसन्न होते है.
error: