रक्षाबंधन पर पंच महायोग जानें शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023

राखी बांधने का शुभ समय Rakhi Shubh Muhurt 2023

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023 पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को  रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. ज्योतिष अनुसार इस साल सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन कब मनाये इसे लेकर लोगो में कन्फूजन है आइये जानते है साल 2023 में रक्षाबंधन कब है, शुभ योग भद्रा का समय, राखी बाँधने के शुभ मुहूर्त क्या क्या है|

रक्षाबंधन तिथि 2023 Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat

  1. साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा |
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 30 अगस्त प्रातःकाल 10:58 बजे|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 31 अगस्त प्रातःकाल 07:05 मिनट पर|

राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2023

  1. ज्योतिष अनुसार इस साल राखी बांधने के शुभ मुहूर्त 30 अगस्त और 31 अगस्त दो दिन रहेंगे|
  2. 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09:02 मिनट के बाद से लेकर मध्यरात्रि 12:28 तक|
  3. और 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे तक का होगा|

रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्राकाल Raksha Bandhan 2023 Bhadra Time

ज्योतिष अनुसार इस बार 30 अगस्त को को भद्रा प्रात: 10:59 से रात्रि 09:02 तक रहेगी. जो पृथ्वी लोक की अशुभ भद्रा होगी. अत: भद्रा को टालकर रात्रि 09:02 के पश्चात् मध्यरात्रि 12:28 तक आप राखी बांध सकते है. शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व वर्जित होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

रक्षाबंधन शुभ योग 2023 Raksha Bandhan Shubh Yog

ज्योतिष अनुसार इस बार 30 अगस्त के दिन सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र व शनि ग्रह पंच महायोग बना रहे हैं। इन ग्रहों की स्थिति से बुधादित्य, वासरपति, गजकेसरी और शश योग बन रहे हैं। ज्योतिष अनुसार, इन योगो में की गई खरीदारी व नए कार्य की शुरुआत शुभफलदायी साबित होती है। ग्रहों की ऐसी स्थिति करीब 700 साल बाद बन रही है।

error: