सावन का पांचवां सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar Puja Vidhi

Sawan Somwar Vrat VidhiSawan Somwar Vrat Vidhi साल 2023 में भगवान शिव को समर्पित श्रावण का महीना 31 अगस्त तक चलेगा. सावन में शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार के व्रत सबसे अधिक फलदायी माने जाते है. इस बार सावन में 8 सोमवार व्रत पड़ेंगे जिसमे से 4 सावन सोमवार बीत चुके हैं। अब पांचवां सावन सोमवार व्रत 7 अगस्त को रखा जायेगा| इस दिन शुभ योग का निर्माण होने से शिव पूजा अधिक फलदायी होगी। आइये जानते है सावन के पांचवें सोमवार पर बन रहे शुभ योग, पूजा विधि, उपाय और इस दिन पूजा का शुभ समय क्या होगा|

सावन का पांचवां सोमवार शुभ योग Sawan Somwar Shubh Yog 2023

ज्योतिष अनुसार सावन के पांचवें सोमवार के दिन रवि योग और शूल योग का निर्माण होगा. रवि योग में शुभ कार्य व पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी, धन में वृद्धि होती है. इस दिन रवि योग सुबह 05.46 मिनट से 8 अगस्त प्रात: 01.16 मिनट तक रहेगा शूल योग 06 अगस्त रात 08.27 मिनट से 07 अगस्त शाम 06.17 मिनट तक रहेगा|

सावन का पांचवा सोमवार 2023 मुहूर्त Sawan Fifth Somwar 2023 Muhurat

  1. पंचांग के अनुसार पांचवां सावन सोमवार 7 अगस्त 2023 को है.
  2. इस दिन सप्तमी तिथि पड़ रही है.
  3. पूजा का ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:42 मिनट से सुबह 05:28 मिनट
  4. सुबह पूजा का मुहूर्त – सुबह 09:06 मिनट से सुबह 10:46 मिनट
  5. गोधूलि पूजा मुहूर्त – शाम 06:42 मिनट से रात 07:05 मिनट
  6. अमृत काल मुहूर्त – शाम 06:12 मिनट से रात 19:47 मिनट

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सावन सोमवार व्रत विधि Sawan Somwar Vrat Vidhi

सावन सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प ले. सबसे पहले दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगाजल, और गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करे इसके बाद स्वच्छ से अभिषेक करे. अभिषेक के बाद सभी पूजन सामग्री अर्पित कर नम: शिवाय मंत्र का जाप करे. भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई या चावलों से बनी खीर चढ़ाये. इसके बाद सावन सोमवार व्रत कथा पढ़े या सुनें। अंत में आरती करें.

सावन सोमवार उपाय Sawan Somwar Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार आर्थिक लाभ के लिए सावन के पांचवें सोमवार को दूध और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
  2. करियर में तरक्की के लिए सावन सोमवार पर शिवजी को केसर अर्पित करने से लाभ होता है.
  3. किसी भी मनोकामना के लिए या फ़ी कार्यो में सफलता के लिए इस सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें. इस उपाय को करने से मनोवांछित सफलता मिलती है.
error: