कालाष्टमी व्रत कब है 2024 Kalashtami Vrat 2024 Date Time

कालाष्टमी व्रत पूजन विधि Hal Chatha 2024 Kab Hai

Kalashtami Vrat 2024 Date TimeKalashtami Vrat 2024 Date Time हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने की के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है. इस दिन भगावन शिव के रौद्र स्वरूप काल भैरव देव की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कालाष्टमी के दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से जीवन के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. आइये जानते है साल 2024 में मई माह में कालाष्टमी व्रत कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और व्रत के दौरान क्या खाये क्या नहीं|

कालाष्टमी तिथि व शुभ मुहूर्त 2024 Kalashtami Shubh Muhurat 2024

  1. साल 2024 में मई में मासिक कालाष्टमी का व्रत 1 मई बुधवार को रखा जायेगा|
  2. अष्टमी तिथि आरंभ होगी – 1 मई प्रातःकाल 05:45 मिनट पर|
  3. अष्टमी तिथि समाप्त होगी – 2 मई प्रातःकाल 04:01 मिनट|
  4. इस दिन शुक्ल योग के साथ ही शिववास भी होगा|

कालाष्टमी व्रत पूजन विधि Kalashtami Puja Vidhi

कालाष्टमी के दिन व्रत रखने की परंपरा है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ भगवान कालभैरव की पूजा का विधान है। कालाष्टमी के दिन सुबह स्नान करें। एक चौकी पर कालभैरव की प्रतिमा स्थापित करें और विधि अनुसार भैरवबाबा की पूजा करें। उन्हें फूलों की माला अर्पित करें। फल-मेवा, मिठाई आदि का भोग लगाएं। भगवान शिव के मंत्रो का जाप और आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

कालाष्टमी व्रत के नियम Kalashtami Niyam

  1. कालाष्टमी व्रत के दिन घर का वातावरण शांत औरभक्तिमय रखना चाहिए.
  2. इस दिन घर में वाद विवाद करने से बचें.
  3. व्रत के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए.
  4. कालाष्टमी के दिन पूरी तरह से सात्विक भोजन करना चाहिए और तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए.
  5. सभी जीवों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना चाहिए.
  6. हो सके तो सामर्थ्यनुसार जरूरतमंदो को दान करना चाहिए.
  7. कालाष्टमी व्रत में कालभैरव को हलवा, पूरी और जलेबी का भोग लगाना चाहिए.
  8. व्रत के दिन हलवा पूरी का सेवन करना चाहिए.
  9. इस दिन काले कुत्ते को भोजन कराने से कालभैरव की कृपा प्राप्त होती है.
error: