रक्षाबंधन भद्राकाल का समय Rakhi 2024 Bhadrakaal Ka Samay
रक्षाबंधन और पूर्णिमा तिथि 2024 Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
- साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट पर|
- राखी बांधने का शुभ समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
- अपराह्न काल मुहूर्त – 19 अगस्त दोपहर 01:43 मिनट से सायंकाल 04:20 मिनट|
- प्रदोष काल मुहूर्त – 19 अगस्त सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट|
भद्रा का समय 2024 Bhadra Kaal Time 2024
- इस वर्ष रक्षाबंधन पर सुबह से भद्रा काल रहेगा।
- भद्रा पूंछ का समय – 19 अगस्त प्रातःकाल 09:51 मिनट से प्रातःकाल 10:53 मिनट तक|
- भद्रा मुख का समय – प्रातःकाल 10:53 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट तक|
- भद्रा समाप्ति का समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट|
जानें कैसे बांधे राखी Rakshabandhan Vidhi
ज्योतिष अनुसार रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले भाई बहिन को स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनने चाहिए. इसके बाद सूर्य देव को जल चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए. इसके बाद पूजा की थाली सजाकर बहनों को इस पूजा की थाली से भाई को तिलक लगाना चाहिए और उनकी आरती करनी चाहिए इसके बाद रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुहं मीठा करना चाहिए.
रक्षा बंधन का महत्व Raksha Bandhan Importance
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार व भाइयों द्वारा बहनों की रक्षा के प्रतीक रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें, भाइयों को राखी बांधती हैं, उन्हें मिठाइयां खिलाती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं। वहीं, भाई इस दिन बहनों की रक्षा का बचन देते हैं। भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो भाई बहन के स्नेह के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व भी रखता है.