हरियाली तीज शिव पार्वती को चढ़ाये ये चीजे Hariyali Teej Pujan Samagri

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej Pujan SamagriHariyali Teej Pujan Samagri हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज व्रत रखा जाता है। इसे हरियाली तीज या श्रावणी तीज भी कहा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए 16 श्रृंगार कर निर्जल व्रत रखती हैं पंचाग के अनुसार साल 2023 में हरियाली तीज का त्योहार 19 अगस्त 2023 को रखा जायेगा। मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के कुछ ऐसी सामग्री बताई गयी है को हरियाली तीज की पूजा में भगवान् शिव और माता पार्वती को चढ़ाना शुभ माना जाता है आइए जानते हैं हरियाली तीज पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजा में किन सामग्रियों को शामिल करना शुभ होता है.

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2023 Hariyali Teej Muhurt 2023

  1. साल 2023 में हरियाली तीज का व्रत 19 अगस्त शनिवार को रखा जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी 18 अगस्त रात्रि 08:01 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी 19 अगस्त रात्रि 10:19 पर|

हरियाली तीज शुभ योग Hariyali Teej 2023

ज्योतिष अनुसार इस साल हरियाली तीज पर 3 शुभ संयोग बन रहे हैं। तीज पर सिद्धि योग, त्रिग्रही योग और बुधादित्य योग बनेगा मान्यता है की इस योग के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करने पर मनोकामना पूरी होती है। इस दिन शुक्र, मंगल और चंद्रमा, कन्या राशि में त्रिग्रही योग बनाएगा साथ ही बुध और सूर्य मिलकर सिंह राशि में बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे।

हरियाली तीज पूजा सामग्री Hariyali Teej Pujan Samagri

हरियाली तीज की पूजा के लिए सबसे पहले मां पार्वती और शिवजी की प्रतिमा चाहिए उसके बाद पीला वस्त्र, कच्चा सूत, नए वस्त्र, केले के पत्ते, बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा वाला नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत की आवस्यकता होती है.

मां पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें Hariyali Teej Pujan Samagri

हरियाली तीज के दिन खुद 16 श्रृंगार करें। साथ ही मां पार्वती को भी सुहाग की सामग्री चढ़ाएं। मां को अर्पित करने के लिए एक हरे रंग की साड़ी, चुनरी और सोलह श्रृंगार का सामान जैसे – सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र जैसी चीजों को जरूर रखें।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद निर्जल व्रत का संकल्प ले और सोलह श्रृंगार करे. पूजा के लिए एक चौकी तैयार करें उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर इसपर भगवान गणेश और शिव- पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें उन्हें नए वस्त्र पहनाएं और उनका श्रृंगार कर पूजा करे. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पण करें| हरियाली तीज की व्रत कथा सुनें या पढ़ें। इसके बाद आरती करें और अखंड सौभाग्य की कामना करें।

error: