इन्दिरा एकादशी व्रत 2020 Indira Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2020

इन्दिरा एकादशी व्रत Indira Ekadashi Importance 2020

इन्दिरा एकादशीइन्दिरा एकादशी- पंचांग के अनुसार आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को इन्दिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। पितृ या श्रद्धा पक्ष में आने के दौरान इसका महत्व और भी अधिक बड़ जाता है. मान्यता है की इस एकदाशी का व्रत रखने से पितरो को मोक्ष की प्राप्ति होती है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु ज की आराधना करने और व्रत रखना बहुत ही शुभ मना जाता है. आज हम आपको साल 2020 आश्विन मास की इन्दिरा एकादशी व्रत की सही तारीख पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि, नियमो और इस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

इन्दिरा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2020 Indira Ekadashi Date time 2020

  1. साल 2020 में इन्दिरा एकादशी का व्रत 13 सितम्बर रविवार के दिन रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 13 सितम्बर रविवार प्रातःकाल 04:13 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी – 14 सितम्बर सोमवार प्रातःकाल 03:16 मिनट पर|
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 14 सितम्बर सोमवार दोपहर 01:30 मिनट से सायंकाल 03:59 मिनट तक|

इन्दिरा एकादशी पूजा विधि Indira Ekadashi Puja Vidhi

इंदिरा एकादशी के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर सभी दैनिक कार्यो और स्नान के बाद सर्वप्रथम सूर्य देवता को जल का अर्ध्य देना चाहिए. उसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लेकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर को गंगाजल से स्नान कराकर उन्हें पुष्प, रोली और अक्षत चढ़ाये इसके बाद भगवान विष्णु जी को पीली चीजों का भोग लगाना चाहिए. एकादशी के दिन भगवान को तुलसी की पत्ती जरूर अर्पित करनी चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु की आरती, मंतर और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करे पूजा करने के बाद अंत में पितरों का श्राद्ध करे और ब्राह्मणों को भोजन करवाकर उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.

इन्दिरा एकादशी नियम Indira Ekadashi Vrat Niyam

  1. एकादशी के व्रत में पूजा सुबह और शाम दोनों समय करने का नियम है.
  2. ध्यान रखे की दोनों समय की पूजा में साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही पूजा करनी चाहिए.
  3. एकादशी व्रत के दिन फलाहार करके व्रत कथा जरूर सुनने चाहिए इससे व्रती को कई गुना अधिक शुभ फल प्राप्त होते है.
  4. एकादशी व्रत का नियम तीन दिन दशमी, एकादशी और द्वादशी का होता है. हो सके तो तीनो दिन चावल से परहेज करे.
  5. एकादशी के व्रत में लहसुन, प्याज और मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

इंदिरा एकादशी पर जरूर करे ये काम Indira ekadashi upay

  1. शास्त्रों के अनुसार इंदिरा एकादशी श्राद्ध पक्ष में आने के कारण काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है इस दिन व्रत और भगवान विष्णु जी की पूजा कर छोटे छोटे उपाय करने से व्यक्ति के पितरो को मोक्ष की प्राप्ति होती है आइये जानते है इस दिन कौन से कार्य विशेष रूर से करने चाहिए.
  2. इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को पीले फल और तुलसी दल अर्पित करना चाहिए.
  3. आज के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु जी के समक्ष भगवदगीता का पाठ करना अति शुभ होता है.
  4. पितृ पक्ष की इस एकादशी के दिन निर्धनों को फल का दान करना चाहिए.
error: