11 अगस्त 2022 रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त Rakshabandhan 11 Ya 12 August 2022 

रक्षाबंधन शुभ योग 2022 Rakhi 2022 Puja Vidhi

RakshabandhanRakshabandhan रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि को भद्रारहित काल में मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और प्रेम का प्रतीक है। पंचांग के अनुसार इस बार सुबह से शाम तक भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन कब मनाये इसे लेकर कुछ संशय की स्थिति बनी हुई है क्योकि ऐसी मान्यता है की भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. आज हम आपको साल 2022 में रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जायेगा, इस दिन बन रहे शुभ योग, भद्रा कब से कब तक रहेगी और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के  बारे में बताएँगे.

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2022 Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat

  1. 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 11 अगस्त को सुबह 10:38 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 12 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट|
  4. भद्रा काल का समय होगा- 11 अगस्त सुबह 10:38 मिनट् रात्रि 8:11 मिनट पर|
  5. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – 11 अगस्त प्रात: काल 05:48 मिनट से प्रातःकाल 06:53 मिनट तक|
  6. राखी बांधने का प्रदोष काल मुहूर्त होगा – 11 अगस्त रात्रि 08:51 मिनट से रात्रि 09:13 मिनट तक|

राखी बाँधने के शुभ मुहर्त Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat

इस बार रक्षाबंधन के पर भद्रा का साया रहेगा। ऐसे में 11 अगस्त को राखी अभिजीत मुहूर्त में बांधी जा सकती है। ज्योतिष गणना अनुसार 11 अगस्त को सुबह 11:37 मिनट से 12:29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त को दिन के सभी मुहूर्तों में सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त माना गया है। इस अभिजीत मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य या पूजा की जा सकती है। इसके अलावा 11 अगस्त गुरुवार को दोपहर 02:14 मिनट से 03:07 मिनट पर विजय मुहूर्त रहेगा। इस तरह से भद्राकाल के रहते हुए भी इस समय राखी बांधी जा सकती है।

रक्षाबंधन पर भद्रा कब से कब तक रहेगी Raksha Bandhan 2022 Bhadra Timing

शास्त्रों के अनुसार इस बार भद्रा के रहते राखी बांधने के लिए बहनों को कम समय मिलेगा। 11 अगस्त को शाम 5:17 से मिनट लेकर 06:16 मिनट तक भद्रा पुंछ रहेगी. इसके बाद 08 बजे तक भद्रा मुख रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है। लेकिन अगर बहुत जररूी हो तो चौघड़िया के समय को ध्यान में रखकर राखी बांध सकते हैं। कुछ विद्वानों का मानना है कि रक्षाबंधन के दिन भद्रा पाताललोक में निवास करेंगी ऐसे में इसका असर पृथ्वी वासियों पर नहीं पड़ेगा।

रक्षाबंधन 2022 शुभ योग Raksha Bandhan Shubh Yog 2022

ज्योतिष अनुसार इस बार रक्षा बंधन पर कई शुभ योग एक साथ बन रहे है. पंचांग की माने तो 11 अगस्त के दिन जहाँ एक ओर आयुष्मान योग तो वही रवि और सौभाग्य योग का निर्माण होगा. इसके अलावा 11 अगस्त को धनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी बनेगा. ज्योतिषशास्त्र अनुसार ये सभी योग शुभ कार्यो की दृष्टि से काफी शुभ माने जाते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

रक्षाबंधन पूजा-विधि Raksha Bandhan Puja Vidhi

Rakshabandhan पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 11 अगस्त को है। इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर पूजा की थाल सजाएं जिसमें राखी के साथ रोली, चंदन, अक्षत, मिष्ठान और पुष्प रखें। अब इस थाली में घी का दीपक जलाएं और इस थाल को पूजा स्थान पर रख दें। सबसे पहले सभी देवी देवातओं का स्मरण कर धूप दीप जलाकर पूजा करें और फिर भाई की आरती कर उसकी दाहिनी कलाई में राखी बांधें। कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के बाद मिठाई खिलाकर पूजा सम्पन्न करे.

error: