X

नवरात्री 2024 इन रंगो के कपडे पहनने से माँ होती है प्रसन्न Navratri 9 Colour

नवरात्री के नौ दिन नौ शुभ रंग Navratri Durga Puja 2024 Lucky Color

Navratri 9 Colour पंचांग के अनुसार साल 2024 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर गुरुवार से शुरू हो रहा है जो पूरे 9 दिन का होगा. 3 अक्टूबर को कलश स्थापना की जाएगी. ऐसी मान्यता है की यदि नवरात्री के इन 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा में उनके प्रिय 9 रंग के कपड़े पहने जाय तो इससे देवी प्रसन्न होती है. नवरात्रि की पूजा में 9 खास रंगों का खास महत्व है. आइये जानते है नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माँ के पसंदीदा 9 रंग कौन से है|

नवरात्र पहला दिन माता शैलपुत्री First Day Maa Sailputri Worship

नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं नवरात्रि का पहला दिन घटस्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा का भी होता है. मां शैलपुत्री को नारंगी और पीला रंग अत्यंत प्रिय है. ये रंग स्फूर्ति, उल्लास, सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि के कारक है पहले दिन इन रंगो के वस्त्र पहनना शुभ होता है.

दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी Second Day Maa Brahmcharini Worship

नवरात्रि का दूसरा दिन माँ ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली. शास्त्रों के अनुसार माता ब्रह्मचारिणी को हरा रंग बेहद प्रिय है. हरा रंग नई शुरुआत, समृद्धि, प्रकृति, विकास, और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है.

नवरात्र तीसरा दिन मां चंद्रघंटा Third Day Maa chandraghanta Worship

नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाती है शास्त्रों के अनुसार तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा में भूरे रंग के वस्त्र पहनकर माँ की आराधना करने पर हर काम में सफलता मिलती है.

चौथे दिन मां कुष्मांडा Fourth Day Maa Kushmanda Worship

नवरात्रि का चौथा दिन दुर्गा मां के चौथे स्वरुप माता कुष्मांडा को समर्पित है माँ के इस रूप को हरा रंग, नारंगी और नीला रंग बेहद प्रिय है इस दिन पूजा में नारंगी रंग के कपड़े पहनकर माता का पूजन करना अति शुभ होता है.

नवरात्रि पांचवां दिन स्कंदमाता Fifth Day Skandmata Worship

नवरात्रि के पांचवें दिन माँ दुर्गा के पांचवें स्वरुप देवी स्कंदमाता की पूजा होती है. मान्यता है देवी स्कंदमाता को पीला और सफ़ेद रंग बेहद प्रिय है नवरात्रि के पांचवे दिन इन रंगो के वस्त्र पहनकर मां का पूजन करने से सौभाग्य की प्राप्ति और मनोकामना पूरी होती है.

छठा दिन देवी कात्यायनी Sixth Day Devi Katyayani Worship

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि का छठा दिन देवी कात्यायनी की पूजा के लिए जाना जाता है. छठे दिन माँ की पूजा में लाल और हरे रंग का विशेष महत्व है इस दिन पूजा में इन रंगो के प्रयोग से माँ जल्दी प्रसन्न होती है.

नवरात्रि सातवां दिन माता कालरात्रि Seventh Day Maa Kaalratri Worship

नवरात्रि का सातवां दिन देवी कालरात्रि को समर्पित है. माँ कालरात्रि के शरीर का रंग श्याम, सिर के बाल बिखरे, गले में विद्युत की माला और तीन आंखें हैं. माँ का पसंदीदा रंग नीला है मान्यता है की नवरात्रि के सातवें दिन माँ की आराधना के समय नीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

नवरात्रि आठवां दिन देवी महागौरी Eighth Day Maa Mahagauri Worship

नवरात्रि के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा होती है. माता महागौरी का प्रिय रंग गुलाबी, जमुनी और मोरपंखी हरा है आठवें दिन माता का मोरपंखी रंग से श्रृंगार करने और इन रंगो के वस्त्र धारण करने से माँ प्रसन्न होती है.

नवरात्री नौवां दिन मां सिद्ध‍िदात्री Ninth Day Maa Shiddhidatri Worship

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्ध‍िदात्री की पूजा के बाद कन्या पूजन किया जाता है. देवी सिद्धिदात्री भक्तो को सिद्ध‍ि प्रदान करती है. माँ का प्रिय रंग गुलाबी माना गया है इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने से मनोकामना पूरी होती है.

Related Post