माघ पूर्णिमा करे ये खास उपाय Magh Purnima 2023 Shubh Muhurat

माघ पूर्णिमा पूजा विधि Purnima 2023 Puja Vidhi

Magh Purnima 2023Magh Purnima 2023 पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा और माघी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है। शास्त्रों में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। मान्यता है की इस दिन पवित्र नदियों में स्नान दान करने से मनोकामना पूरी होती है. माघ पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी की आराधना करना शुभ होता है। कहा जाता है की यदि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के अलावा कुछ उपाय भी किये जाए तो घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आज हम आपको 2023 माघ पूर्णिमा व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे.

माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2023 Magh Purnima Shubh Muhurat 2023

  • साल 2023 में माघ पूर्णिमा का व्रत 5, फरवरी रविवार को रखा जायेगा |
  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 04 फरवरी रात्रि 09:29 मिनट पर|
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 05 फरवरी रात्रि 11:58 मिनट पर|
  • पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 05:27 मिनट से सुबह 06:18 मिनट तक|

माघी पूर्णिमा दुर्लभ संयोग Magh Purnima Shubh Yog 2023

ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस साल माघ पूर्णिमा पर 4 दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इस खास दिन पर इन चारों योगों का बनना बेहद शुभ होगा. बता दें कि इस बार माघ पूर्णिमा पर सौभाग्य, रवि पुष्य, आयुष्मान और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और चंद्रमा की पूजा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति और धन लाभ के योग बनेंगे.

माघ पूर्णिमा पूजा विधि Magh Purnima Puja Vidhi

पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर सबसे पहले सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे. पूजास्थल में भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की प्रतिमा को धूप दीप, चरणामृत, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, सुपारी, नैवेद्य व फल- फूल अर्पित करें। इसके बाद भगवान सत्यनारायण व्रत कथा पढ़कर आरती करे. पूर्णिमा की रात चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

माघ पूर्णिमा उपाय Magh Purnima Upay

  1. इस साल माघ पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योग में कुछ खास उपाय किये जाय तो जातक के जीवन में भाग्योदय की संभावना बढ़ जाती है.
  2. माघ पूर्णिमा के दिन श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
  3. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में दूध मिलाकर जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं।
  4. धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद हाथ से थोड़े से चावल लेकर माँ लक्ष्मी को प्रणाम कर इन चावलों को अपने धनस्थान पर रख दें. इससे करियर में तरक्की मिलती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. परिवार के सुख समृद्धि के लिए माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद चावल, सफेद वस्त्र, खीर, दूध, सफेद फूल आदि का दान करना शुभ होता है.
  2. चंद्रमा के सकारात्मक प्रभाव में वृद्धि के लिए माघ पूर्णिमा की रात चंद्र देव को एक लोटे में जल भरकर उसमें दूध, साबूत चावल और सफेद पुष्प मिलाकर ओम सों सोमाय नम: मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें.
  3. पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद एक लाल रेशमी कपड़े में चावल के 21 बिना टूटे हुए दाने रखें. अब इस कपड़े को पूजास्थल में रखकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और फिर इस पोटली को धन रखने वाली जगह पर रख दें. इससे आर्थिक लाभ होगा.
error: