करवाचौथ व्रत शुभ मुहूर्त Karwa Chauth Date Time 2025
करवाचौथ व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Karwa Chauth Vrat Tithi Shubh Muhurt 2025
- साल 2025 में करवाचौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा|
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 9 अक्टूबर रात्रि 10:54 मिनट
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 10 अक्टूबर रात्रि 07:38 मिनट
- पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 05:57 मिनट से 07:11 मिनट तक|
- चन्द्रोदय का समय – रात्रि 08:13 मिनट|
- व्रत की संपूर्ण अवधि – प्रातःकाल 06:19 मिनट से रात्रि 08:13 मिनट|
करवा चौथ व्रत पूजा-विधि Karwa Chauth Vrat Puja Vidhi
करवाचौथ के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. इसके बाद सोलह श्रृंगार कर पूजा स्थल में कलश स्थापना और गेरू व पिसे हुए चावलों के घोल से करवा का चित्र बनाकर पूरे शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित करे. माँ गौरी को सुहाग का सामान अर्पित कर व्रत कथा पढ़े या सुने. रात्रि में चंद्रोदय के बाद छलनी से चंद्र दर्शन कर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत सम्पन्न करे.
सुहाग की थाली में क्या रखे Karwa Chauth suhag ki thali
शास्त्रों के अनुसार करवाचौथ व्रत में पूजा, व्रत कथा के अलावा पूजा सामग्री का भी महत्व होता है जिस तरह पूजा की थाली में मिट्टी या तांबे का करवा और ढक्कन रखना जरूरी होता है उसी तरह पान, कलश, चंदन, फूल, हल्दी, चावल, मिठाई, कच्चा, दूध, दही, देसी घी, शहद, शक्कर का बूरा, रोली, कुमकुम, मौली, लकड़ी का आसन ये सभी सामान भी जरूरी है. इसके साथ ही सुहाग की थाली में सोलह श्रृंगार का सामान जैसे- महावर, कंघा, मेहंदी, सिंदूर, चुनरी, बिंदी, चूड़ी, छलनी, बिछिया, अगरबत्ती, कपूर, दीपक, गेहूं, रूई की बाती, दक्षिणा, 8 पूरियों की अठावरी रखनी चाहिए.