सकट तिल चौथ 2021 शुभ मुहूर्त उपाय Sankashti Chaturthi 2021 Puja Upay 

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sakat Chauth Til Chauth Puja Vidhi

Sankashti Chaturthi 2021 Puja Upay Sankashti Chaturthi 2021 Puja Upay – माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश को समर्पित सकट चतुर्थी या तिल चौथ का व्रत रखा जाता है। साल 2021 में ये व्रत 31 जनवरी को रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार माघ मास की चतुर्थी को सकट चौथ तिलचौथ या जिसे माही  चौथ आदि नामो से जाना जाता है यह व्रत संतान की दीर्घायु के लिए रखा जाता है. इस दिन तिलकुट बनाकर भगवान श्री गणेश, भगवान शिव, माता पार्वती, और रात्रि में चंद्रदेव की पूजा का विधान है। आज हम आपको साल 2021 माघ माह सकट चौथ व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे.

संकट तिल चौथ शुभ मुहूर्त 2021 Sankashti Chaturthi Date Time Shubh Muhurat 2021

  1. साल 2021 संकट चौथ या तिल चौथ का व्रत 31 जनवरी रविवार को रखा जायेगा.
  2. चतुर्थी तिथि शुरू होगी – 31, जनवरी रात्रि 08:24 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 01, फरवरी सायंकाल 06:24 मिनट पर|
  4. सकट चौथ चन्द्रोदय का समय होगा – 31, जनवरी रात्रि 08:40 मिनट पर|

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi 2021

माघ मास की चतुर्थी के दिन प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान गणेश, भगवान शिव और  माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है सबसे पहले पूजास्थल पर एक चौक पर मिटटी से बनी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा का श्रृंगार करे अब उन्हें अक्षत, दूर्वा , लड्डू, पान, सुपारी धूप दीप अर्पित करे और पूजा में “ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करते हुए नैवेद्य के रूप में तिल तथा गुड़ के बने हुए लड्डु भोग के रूप में अर्पित करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले.

चंद्र पूजन विधि Sankashti Chaturthi Chandroday Pooja Muhurat 2021

संकट चौथ का व्रत रात्रि में चंद्र पूजन के बाद ही संपन्न होता है इस दिन चाँद की पूजा का विशेष महत्व है. चतुर्थी के दिन चाँद निकलने के पश्चात चन्द्रमा को दूध मिले जल से अर्घ्य देते हुए तिल, गुड़ व दूर्वा अर्पित करे और उनके समक्ष धुप दीप प्रज्वलित करते हुए चंद्र देव से मनोकामना और व्रत की सफलता की कामना करते हुए व्रत पूरा करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

सकट तिलचौथ उपाय Sankashti Chaturthi Upay 

किसी भी शुभ काम से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। लेकिन चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विशेष तौर पर पूजा व उपाय करने से व्यक्ति के संकट समाप्त होकर उसे जीवन में सफलता मिलती है और उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है आइये जानते है इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

  1. सकट चौथ के दिन धन प्राप्ति के लिए गणेश जी को पूजा में सुपारी अर्पित करे और फिर पूजा के बाद इसे कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें।
  2. किसी भी मनोकामना को पूरा करने के लिए चतुर्थी के दाई सूंढ वाले गणपति की पूजा करें।
  3. सकट चौथ के दिन भगवान गणेश जी को 11 मोदक अर्पित करने से आपके सभी दुख दूर हो सकते हैं।
  4. भगवान गणेश को दूर्वा अति प्रिय है इसलिए आज के दिन भगवान गणपति को 11 दूर्वा अर्पित कर रिद्धि सिद्धि का वरदान प्राप्त किया जा सकता है..
error: