बुधवार के दिन जरूर करे ये काम Budhwar Ke Upay | Wednesday Remedies

बुधवार के उपाय Budhwar ke Upay   

Budhwar Ke Upay Budhwar Ke Upay  शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश की अराधना का दिन माना गया है। जीवन में सुख समृद्धि और हर तरह के संकटो को दूर करने के लिए भगवान गणेश की विशेष पूजा आराधना करनी चाहिए। सभी देवो में गणपति जी को प्रथम पूज्य देवता माना जाता हैं। इसलिए किसी भी शुभ काम की शुरुआत बिना गणेश जी की पूजा के नहीं की जाती| आज हम आपको बताएँगे की भगवान गणेश जी विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा कब और कैसे करनी चाहिए और साथ ही जानेंगे बुधवार के दिन किये जाने वाले कुछ ऐसा उपाय जो आपके जीवन में सुख सौभाग्य लाते है.

भगवान गणेश जी की पूजा विधि

Budhwar Ke Upay  ऐसी मान्यता है कि अगर सच्चे मन से गणेश जी की अराधना की जाय तो आपके रुके हुए कार्य बनने लगते हैं। रोजाना प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान कर सर्वप्रथम गणेश जी व पंचदेवों का स्मरण करे. इससे आपका पूरा दिन सुखमय व्ययतीत होता है गणेश जी के मंत्रो का जाप करे रोजाना दिन की शुरुआत गणेश जी का स्मरण करने से आपका हर कार्य निर्विघ्न पूरा होता है वैसे तो गणेश जी की पूजा रोजाना की जाती है लेकिन उनका प्रिय दिन यानि बुधवार का दिन उनकी पूजा के लिए खास होता है इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा करनी चाहिए. पूजा में गणेश जी को लाल सिन्दूर का तिलक कर उनकी प्रिय पूजन सामग्री जैसे कपूर, धुप, दीप, अक्षत और 21 दूर्वा उन्हें अर्पित करे सिन्दूर का तिलक करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते है श्री गणेश जी को मोदक बेहद प्रिय है आज के दिन उन्हें मोदकों का भोग लगाए.

बुधवार के उपाय

  1. Budhwar Ke Upay  मान्यता है की बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और धनिए का भोग लगाने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इससे आपके रुके हुए काम तुरंत बनने लगते हैं।
  2. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा और सिंदूर अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से समस्त परेशानियां दूर होती है। –
  3. गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं इससे आपको कार्यो में सफलता मिलती है.
  4. बुधवार के दिन गणेश जी को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।
  5. बुधवार के दिन गणेश जी को पूजा में शमी का पत्ता अर्पण करना चाहिए इससे गणेश जी के साथ भगवान शिव और शनिदेव भी प्रसन्न होते है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. भगवान गणेश जी की पूजा में साबूत अक्षत अर्पित करे चावल अर्पित करते समय चावलों को थोड़ा सा गीला कर ले क्योकि मान्यता है की सूखा चावल अर्पित नहीं करना चाहिए.
  2. गणेश जी की पूजा में उन्हें तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए.
  3. इसके अलावा पान के पत्ते पर हल्दी या रोली से स्वस्तिक बनाकर गणेश जी को अर्पित करे.
  4. बुधवार के दिन गणेश जी को मक्का के दाने चढ़ाये और पूजा के बाद इस दानो को रसोईघर में घर में रख दे इस उपाय से आपके घर में गणेश जी के आशीर्वाद से कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
  5. इस तरह शास्त्रों में बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के समय बताये गए ये उपाय जीवन में व्यक्ति को शुभ फल देते है.
error: