X

अक्षय तृतीया 2024 खरीददारी का शुभ मुहूर्त Akshaya Tritiya Muhurat 2024

अक्षय तृतीया शुभ योग 2024 Akshaya Tritiya Shubh Yog 2024

Akshaya Tritiya Muhurat 2024 हिन्दू धर्म में हर व्रत, त्यौहार और पर्व का विशेष महत्व है अक्षय तृतीया को पंचांग में अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त निकालने की कोई आवश्यकता नहीं होती है अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ मानी जा रही है इस वर्ष इस तिथि पर कई शुभ योग बनेंगे. आइये जानते है साल 2024 में अक्षय तृतीया कितनी तारीख को है, खरीददारी के शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन क्या करे क्या न करे|

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024

  1. साल 2024 में अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी – 10 मई प्रातःकाल 04:17 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 11 मई प्रातःकाल 02:50 मिनट पर|
  4. पूजा का मुहूर्त होगा – 10 मई प्रातःकाल 05:33 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|

अक्षय तृतीया खरीददारी का शुभ मुहूर्त 2024 Akshaya Tritiya Muhurat 2024

  1. सुबह 05:33 मिनट से सुबह 10:37 मिनट
  2. दोपहर 12:18 मिनट से सुबह 01:59 मिनट
  3. सायंकाल 05:21 मिनट से सुबह 07:02 मिनट
  4. रात्रि 09:40 मिनट से रात्रि 10:59 मिनट

अक्षय तृतीया शुभ योग 2024 Akshaya Tritiya Shubh Yog 2024

साल 2024 में अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी, सुकर्मा, रवि और शश नामक योग बनेगा. इसके अलावा इस दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी रहेगा. इस शुभ योगो में पूजा पाठ सम्बन्धी कार्य और खरीद्द्दारी करना बहुत ही शुभ होगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

अक्षय तृतीया क्या करे क्या ना करे Akshaya Tritiya

  1. ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया के दिन जल से भरे कलश का दान करना बेहद शुभ माना जाता है ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
  2. अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों की बंदनवार लगाएं। बंदनवार लगाते समय मां लक्ष्मी के वैदिक मंत्रों का जाप करें इससे जीवन में धन-वैभव का आगमन होता है।
  3. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन बिना स्नान किये तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए।
  4. अक्षय तृतीया के दिन कुछ न कुछ चीजों जैसे- सोना चांदी, कौड़िया, जौ या धनिये के बीज, माँ लक्ष्मी की चरण पादुका की खरीददारी करनी चाहिए.
  5. इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम, कांच के बर्तन या सामान खरीदने से बचना चाहिए.
  6. अक्षय तृतीया के दिन किसी को रुपया-पैसा उधार नहीं देना चाहिए.
  7. इस दिन लहसुन, प्याज आदि तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
Related Post