शारदीय नवरात्रि 2021 कब से है | Shardiya Navratri 2021 Dates Time   

नवरात्री 2021 घर लाये ये 1 चीज Navratri Durga Puja 2021

Shardiya Navratri 2021 Dates Time  Shardiya Navratri 2021 Dates Time  – bआश्विन माह में आने वाली नवरात्री शारदीय नवरात्रों के नाम से जानी जाती है इस साल 7 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे. शास्त्रों में इन नवरात्रो का विशेष महत्व है नवरात्रि के दौरान माँ भगवती के 9 भिन्न भिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. मान्यता है की यदि आप नवरात्रो के इन 9 दिनों देवी माँ की आराधना सच्ची भक्ति और नियमो को ध्यान में रखकर करते है तो माँ लक्ष्मी आपके घर में विराजमान होती है वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजे बताई गयी है जिन्हे नवरात्रि पर घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है इन चीजों को घर लाने से आपके और आपके घर पर माँ दुर्गा की कृपा हमेशा बनी रहती है. तो आइये जानते है वे कौन सी चीजे है जिन्हे नवरात्रि पर घर लाना शुभ फल देने वाला होता है.

कमल का फूल Navratri Puja Vidhi

माँ लक्ष्मी जी कमल पर विराजमान रहती है और उन्हें कमल का फूल अति प्रिय है मान्यता है की नवरात्रि में कमल का फूल या कमल के फूल पर विराजमान माँ की प्रतिमा घर लेकर आने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती है नवरात्रि के दौरान घर में कमल का फूल लाकर माँ को अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहते है की इससे व्यक्ति के धन धान्य में वृद्धि होती है.

बड़ के पत्ते Navratri Puja Vidhi

हिन्दू धर्म में आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ के वृक्ष का बहुत अधिक महत्व बताया गया है मान्यता है की यदि आप    नवरात्रि से पहले दिन या नवरात्री के किसी भी दिन बड़ के पत्ते तोड़कर घर लाकर उस पर स्वास्तिक बनाकर पूजास्थल पर रखते है और नवरात्री में पूजा के समय देवी मां को चढ़ाते है तो इस उपाय से आप पर देवी माँ की कृपा सदैव बनी रहती है.

लक्ष्मी गणेश का सिक्का Navratri Puja Vidhi

Shardiya Navratri 2021 Dates Time  धार्मिक मान्यता अनुसार लक्ष्मी गणेश के बने सोने या चांदी के सिक्के बहुत ही शुभ माने जाते है। शास्त्रों के अनुसार यदि आप नवरात्रो में लक्ष्मी गणेश के सोने चांदी के सिक्के खरीदकर घर लाकर पूजास्थल पर स्थापित कर इनकी पूजा करते ही तो इससे आपके घर परिवार से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है और आपको माता जी की विशेष कृपा प्राप्त होने लगती है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

मोरपंख Navratri Puja Vidhi

Shardiya Navratri 2021 Dates Time  देवी सरस्वती का वाहन मोर है इसीलिए नवरात्रि के दौरान घर में मोरपंख लाना शुभ माना जाता है। कहा जाता है की यदि आप नवरात्रि में मोरपंख घर लेकर इसे घर के ईशान कोण में रखते है तो इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है और यदि इसे आप घर के पूजा स्थल पर रखते है तो इससे आपके जिआवन में विद्या और धन की कभी कमी नहीं होगी।

केले का पौधा Navratri Puja Vidhi

शास्त्रों में केले का पौधा पूजनीय और आर्थिक परेशानियों को दूर करने की दृस्टि से लाभकारी माना जाता है. माना गया है नवरात्रि में केले के पौधे को घर लाना और उसे गमले में रोपकर घर के आंगन में रखना शुभ होता है. माना जाता है की रोजाना की पूजा के बाद इस पौधे पर जल चढाने से घर में पैसों की कमी नहीं रहती और माँ दुर्गा का आशीर्वाद आपपर हमेशा बना रहता है.

शंखपुष्पी Navratri Puja Vidhi

शंखपुष्पी धार्मिक दृस्टि से बहुत ही शुभ मानी जाती है यदि आप नवरात्रि के शुभ अवसर पर शंखपुष्पी का जड़ खरीद कर घर लाते है और शुभ मुहूर्त में इसके जड़ को डिब्बी में रखकर इसे अपने तिजोरी में रखते है तो माना जाता है की ऐसा करने से घर परिवार के सदस्यों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

error: