बहुला चतुर्थी इन 6 चीजों के बिना अधूरी है पूजा Bahula Chaturthi Puja Vidhi Samagri

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Bahula Chaturthi Vrat 2023 

Bahula Chaturthi Puja Vidhi SamagriBahula Chaturthi Puja Vidhi Samagri पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी व्रत किया है इसे भादो संकष्टी, हेरंब संकष्टी और बहुला चौथ भी कहते है. इस दिन गणेशजी की पूजा के साथ-साथ श्री कृष्ण और गायों का पूजन किया जाता है। मान्यता है बहुला चौथ के दिन गणेश जी की पूजा के दौरान उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित की जाय तो वे जल्दी प्रसन्न होते है. आइये जानते है बहुला चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश जी की पूजा में शामिल की जाने वाली जरूरी और विशेष चीजें क्या है|

भाद्रपद चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Sankashti Chaturthi 2023

  1. साल 2023 में भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी या बहुला चौथ का व्रत 3 सितम्बर रविवार को रखा जाएगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 2 सितम्बर रात्रि 08:49 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 3 सितम्बर सायंकाल 06:24 मिनट पर|
  4. गोधुली पूजा मूहूर्त होगा – सायंकाल 06:28 मिनट से सायंकाल 06:54 मिनट तक|
  5. चंद्रोदय का समय होगा – रात्रि 08:57 मिनट|
  6. आइये जानते है बहुला चौथ के दिन गणेश जी को क्या चढ़ाना शुभ होता है|

दूर्वा Durwa

पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान गणेश जी जो दूर्वा बेहद प्रिय है मान्यता है की बहुला चतुर्थी पर पूजा के समय उन्हें दूर्वा चढाने से जातक को सुख, संपदा की प्राप्ति  होती है. शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को 3 या 5 पत्तियों वाली दूर्वा जरूर अर्पित करना चाहिए इससे गणेश भगवान अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर कामना पूरी करते हैं.

सिन्दूर Sindoor

पौराणिक कथाओ के अनुसार गणेश जी को माता गौरी ये आशीर्वाद प्राप्त है की सिंदूर से हमेशा तुम्हारी पूजा होगी. इस वजह से गणेश जी को सिंदूर लगाया जाता है पूजा के समय उन्हें सिंदूर का तिलक करना बेहद शुभ माना जाता है. सिन्दूर से उनका तिलक करने पर वे जल्दी प्रसन्न होते है.

मोदक या लड्डू Modak and Laddu

मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश जी को मोदक व लड्डू अति प्रिय है. ऐसी मान्यता है की भगवान गणेश जी को पूजा में उनके प्रिय मोदक और लड्डू भोग लगाने से वे अति प्रसन्न होते है.

गन्ना Ganna

शास्त्रों के अनुसार गणेशजी को पूजा में गन्ना चढ़ाना शुभ मना जाता है चतुर्थी के दिन गणेशजी को गन्ना चढ़ाने से जीवन में भी मिठास बढ़ती है और पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

लाल फूल Lal Phool

शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की पूजा में लाल रंग के फूलो का इस्तेमाल करने से जीवन में शुभता बढ़ती है. गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को लाल पुष्प चढ़ाये. इससे बप्पा अधिक प्रसन्न् होते हैं। गणेशजी को लाल गुड़हल या लाल गुलाब के फूल चढाने से शुभ फलो की प्राप्ति होती है.

केला Kela

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को केले का भोग लगाना शुभ मना जाता है मान्यता है की भगवान गणेश जी को केला अति प्रिय है शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की पूजा में केला हमेशा जोड़े में चढ़ाना चाहिए।

error: