सावन विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi Kab Hai 2023

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Sawan Vinayak Chaturthi Vrat Vidhi 

Vinayak Chaturthi Kab Hai 2023Vinayak Chaturthi Kab Hai 2023 हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी होती है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार सावन का महीना चल रहा है यह माह भगवान शिव को बेहद प्रिय है। इस मास में संपूर्ण शिव परिवार की पूजा से मनोकामना पूरी होती है सावन माह में पड़ने वाली चतुर्थी बेहद फलदायी होती है। चतुर्थी के दिन गणेश जी के पूजन से धन-लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइये जानते है साल 2023 सावन की पहली विनायक चतुर्थी व्रत तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Vinayak Chaturthi 2023

  1. साल 2023 में सावन की पहली विनायक चतुर्थी 21 जुलाई शुक्रवार को मनाई जाएगी|
  2. श्रावण, शुक्ल चतुर्थी प्रारम्भ होगी- 21 जुलाई प्रात:काल 06:58 मिनट पर|
  3. श्रावण, शुक्ल चतुर्थी समाप्त होगी – 22 जुलाई प्रात:काल 09:26 मिनट पर|
  4. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – प्रात:काल 11:05 मिनट से दोपहर 01:50 मिनट तक|
  5. लाभ-उन्नति मुहूर्त – प्रात:काल 10:44 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट तक|
  6. वर्जित चंद्र दर्शन का समय होगा 21 जुलाई सुबह 08:29 मिनट से रात 09:45 मिनट|

विनायक चतुर्थी शुभ योग 2023 Vinayak Chaturthi Shubh Yog

सावन की पहली विनायक चतुर्थी रवि योग में मनाई जाएगी. 21 जुलाई को दोपहर 01:58 मिनट से रवि योग का प्रारंभ होगा जो अगले दिन 22 जुलाई रविवार को सुबह 05:37 मिनट तक रहेगा. रवि योग के किये कार्य शुभ फल प्रदान करने वाले होते है| चतुर्थी के दिन भद्रा भी रहेगी भद्रा रात्रि 08:12 मिनट से लेकर अगले दिन 22 जुलाई की सुबह 05:37 मिनट तक रहेगी. भद्रा का वास पृथ्वी लोक में हैं. भद्रा के समय शुभ कार्य वर्जित होता है.

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Chaturthi Vrat Vidhi

सावन मास की विनायक चतुर्थी के दिन प्रातःकाल उठकर सभी दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करें। स्नान के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले। अब पूजास्थल पर एक साफ चौकी पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें और चन्दन का तिलक करे. प्रतिमा के सामने घी का दीपक जला ले इसके बाद श्री गणेश जी को पुष्प, जनेऊ, दुर्वा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची अर्पित कर उन्हें मिठाई व उनके प्रिय लड्डू या मोदक का भोग लगाए. इसके बाद ॐ गणेशाय नमः मंत्र जाप कर, व्रत कथा पढ़े और आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

विनायक चतुर्थी उपाय Sankashti Chaturthi Mahaupay

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन श्वेतार्क गणेश प्रतिमा की पूजा करें। इससे धन और सुख में वृद्धि होती है।
  2. सावन मास की चतुर्थी के दिन भगवन शिव का जलाभिषेक करे|
  3. विनायक चतुर्थी के दिन पूजा में गणेश जी को लाल सिंदूर का तिलक कर खुद भी लाल सिन्दूर का तिलक करना शुभ होता है|
  4. चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं|
  5. गणेश जी को शमी के पुष्प अर्पित करने चाहिए इससे मनोकामना पूरी होती है|
error: