चंद्रग्रहण 2023 ना हो कन्फ्यूज Chandra Grahan 2023 Date Time  

चंद्रग्रहण सूतक काल समय Lunar Eclipse 2023 Date Time

Chandra Grahan 2023Chandra Grahan 2023 ज्योतिष अनुसार चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. ज्योतिष में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा ग्रसित हो जाता है जिसका असर मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है. साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण अब जल्द ही लगने जा रहा है. यह वैसाख बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा. आइये जानते है साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, इसका समय क्या होगा, सूतक कितने बजे शुरू होगा और भारत में इसका क्या प्रभाव रहेगा|

चंद्रग्रहण कब लगेगा Chandragrahan Kab Lagega

ज्योतिष अनुसार साल का पहला चंद्रग्रहण 5 मई 2023 शुक्रवार के दिन लगेगा यह ग्रहण वैसाख मास की पूर्णिमा के दिन लगेगा इसी दिन बुध पूर्णिमा भी मनाई जाएगी 5 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा| उपछाया चंद्रग्रहण में चन्द्रमा हल्का सा धूमिल होगा और अपने पूर्ण अकार में ही नजर आएगा.

चंद्रग्रहण का समय Chandragrahan Date time

ज्योतिष की माने तो भारतीय समय अनुसार चंद्रग्रहण 5 मई की रात्रि 08:45 मिनट से शुरू होगा और रात्रि 1 बजे समाप्त होगा| चंद्र ग्रहण का परमग्रास रात 10:53 मिनट पर होगा और चंद्र ग्रहण की कुल अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की होगी|

चंद्रग्रहण के सूतक का समय Chandra Grahan Time

ज्योतिष अनुसार 5 मई को लगने वाला साल का पहला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है शास्त्रों के अनुसार उपछाया ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होता है वैसे आमतौर पर चंद्रग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व प्रारम्भ होता है ऐसे में 5 मई को लग रहे चंद्रग्रहण का सूतक 5 मई की सुबह 11:45 मिनट पर प्रारम्भ हो जायेगा|

चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा Chandra Grahan Kahan Dikhai Dega

ज्योतिष अनुसार साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत अटलांटिक और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

भारत में ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा Chandra Grahan

5 मई 2023 का चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होने के कारण भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. सूतक काल ना लगने की वजह से यहां पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं लगेगी. चंद्र ग्रहण के दौरान भी सारे शुभ कार्य किए जा सकेंगे. इस दिन मंदिरों के कपाट भी खुले रहेंगे.

error: