X

आपके हाथो में भी M बनता है तो समझो चमक गई किस्मत Do You Have Letter M On Your Palm

हथेली में M बनने का मतलब क्या होता है Letter M Palmistry in hand

हर व्यक्त‌ि जन्म से ही अपनी हथेली में जीवन, भाग्य, स्वास्‍थ्य, हृदय और दूसरी कई रेखाओं के साथ धन संबंधी रेखाएं भी लेकर आता है। अगर लकीरों से आपकी हथेली पर अंग्रेजी के लेटर एम (M) की आकृति बनती हैं तो आप में काफी सारे गुण हैं। जिनको जानकर आपको भी काफी खुशी मिलेगी।

ऐसा मानना है कि हथेली की लकीरों पर M रखने वाले भगवान से अच्छा भाग्य लेकर आते हैं। आइये जानते हैं हथेली में एम कियो आकृति बनना कैसा होता है.

व्यक्तित्व के धनी

जिन लोगो के हाथ में  M की आकृति बनती है कहा जाता है की ऐसे लो बहुत की किस्मत वाले होते हैं। हथेली पर M की आकृति इस बात का संकेत होता है की आप हाई पर्सनेलिटी के इन्सान हैं। समाज में आपको काफी मान-सम्मान मिलता है.

आभास की है शक्ति

कहा जाता है की जिन लोगो के हाथो में M बनता हैं उनको हर बात का आभास बहुत जल्दी हो जाता है। छोटा सा संकेत पाते ही वे हर बात को समझ जातें हैं। लोगों को उन्हें कुछ बताने के लिये ज्यादा दिमाग खर्च करना नहीं पड़ता।

अच्छे लीडर

जिन लोगों के हाथो में M लेटर की आकृति बनती है. ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग एक अच्छे नेता बनने के गुण होते हैं। साथ ही ये लोग अपने कार्यक्षेत्र में भी प्रगति हासिल करते हैं.

अच्छे लेखक के गुण

जिन जातको की हथेली में M लेटर की आकृति बनी होती है ऐसे लोग बहुत ही मेहनती होते हैं. साथ ही इन लोगों में अच्छे लेखक के सारे गुण पाए जाते हैं. ये लोग लेखन के क्षेत्र में भी काफी नाम कमा सकते हैं। इसके अलावा इन लोगों का शिक्षण क्षेत्र को ओर भी काफी आकर्षण होता है।

भाग्य के होते हैं धनी

जिन लोगों के हाथो में M लेटर की आकृति बानी होती है इन लोगों के लिए यह भी माना जाता है की इन लोगों का भाग्य बहुत ही अच्छा होता है। ऐसा मानना है कि हथेली की लकीरों पर M रखने वाले भगवान से अच्छा भाग्य लेकर आते हैं। ये लोग जीवन के सभी सुखो को प्राप्त करने वाले होते हैं.

सफल व्यक्ति

कहा जाता है की जिन लोगों की हथेली में M की आकृति बानी होती है कहा जाता है ऐसे व्यक्ति को समाज में बहुत ही इज्जत मिलती है तथा वह व्यक्ति एक सफल व्यक्ति के रूप में जाना जाता है अर्थात उस व्यक्ति के पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती उसका जीवन सभी सुखो के साथ बीतता है.

Related Post