आँखों का मेकअप करते समय न करें ये गलतियां Eye makeup tips Beauty tips

आँखों का मेकअप कैसे करे Eye Makeup Tips in Hindi-

Eye Makeup Tips अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सभी महिलाये चेहरे के मेकअप के साथ ही अपनी आँखों का मेकअप भी करती है. 

Eye Makeup Tipsआंखों के मेकअप के बिना चेहेर की खूबसूरती अधूरी-अधूरी सी लगती है. कुछ महिलाये आई – मेकअप करते समय अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देती है जिससे उनका मेकअप बहुत खराब दिखाई देता है और साथ ही उनकी आँखों को भी नुकसान पहुँचता है. सही आई मेकअप के लिए अच्छे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और मेकअप की सही कला का ज्ञान होना काफी जरूरी है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आई मेकअप करते समय भूलकर भीं नहीं करना चाहिए.

गलत मेकअप प्रॉडक्ट्स का प्रयोग Use of Bad Make-up Products-

याद रखें वहीं मेकअप प्रोडक्ट का प्रयोग करें जो आपकी आँखों के लिए बेहतर रहे और आपकी आँखों को नुकसान ना पहुचाये.

इसलिए आंखों के मेकअप के लिए ब्रैंडिड प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करें. सस्ते और नॉन ब्रैंडिड मेकअप प्रॉडक्ट्स में केमिकल की काफी ज्यादा मात्रा होती है जो आपकी आँखों के लिए हानिकारक है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

आईलैशेज कर्ल करने से पहले मस्कारा Mascara Before Curling Eyelashes-

कई महिलायें अपनी पलकों को घना बनाने के लिए आईलैशेज को कर्ल करती हैं और उसके बाद मस्कारा लगाती हैं लेकिन इसके लिए आपको सही कला का ज्ञान लगाना बहुत जरूरी है. याद रखें कि हमेशा पलकों को कर्ल करने के बाद ही उनपर मस्कारा लगाए. यदि आप पहले मस्कारा लगाकर बाद में आईलैशेज को कर्ल करेंगी तो इससे आपकी पलकें डैमेज हो सकती है.

आंखों के नीचे फाउंडेशन Foundation Under the Eyes-

अधिकतर महिलायें आँखों के डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए आंखों के नीचे ज्यादा फाउंडेशन का प्रयोग करती है जिससे उनकी आंखों को नुकसान पहुंचता है. आँखों के डार्क सर्किल को छुपाने के लिए बहुत कम मात्रा में ही फाउंडेशन का प्रयोग करें.

आर्टिफिशियल पलकों का प्रयोग Use of Artificial Eyelids-

आजकल आर्टिफिशियल पलकें लगाना काफी ट्रैंड में है लेकिन इसे लगाने के लिए आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए. यदि अच्छी क्वालिटी के आईलैशेज का प्रयोग न किया जाए तो आंखों में सूजन और जलन की समस्या पैदा हो सकती है.

FAQ

प्रश्न- आँखों का मेकअप कैसे करे?

उत्तर- काजल और लाइनर की सहायता से करे आँखों का मेकअप.

Question- How to do eye makeup?

Answer- Eye make-up with the help of mascara and liner.

प्रश्न- कैसे बनाएं आँखों को खूबसूरत?

उत्तर- आँखों का मेकअप कर उन्हें सुंदर बनाया जा सकता है.

Question- How to make your eyes beautiful?

Answer- with eye makeup you can be made beautiful eyes.

प्रश्न- आँखों की ख़ूबसूरती कैसे बढ़ाये?

उत्तर- आई शैडो का इस्तेमाल कर आँखों की ख़ूबसूरती बढ़ाई जा सकती है.

Question- How to increase the beauty of the eyes?

Answer- Using the shadow increase the beauty of the eyes.

प्रश्न- प्राकर्तिक तरीके से आँखों की खूबसूरत कैसे बनाये?

उत्तर- आई मसाज से आँखों की खूबसूरत बना सकते है.

Question- How to make eyes beautiful naturally?

Answer- Eye massage can make eyes beautiful.

error: