अक्षय तृतीया 2022 पूजा विधि व नियम Akshaya Tritiya Puja Vidhi Niyam  

अक्षय तृतीया नियम Akshaya Tritiya Puja Vidhi Niyam

Akshaya Tritiya Puja Vidhi Niyam  Akshaya Tritiya Puja Vidhi Niyam  वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जाना जाता है. यह पर्व सभी प्रमुख त्योहारों में से एक है. अक्षय का अर्थ होता है, जिसका कभी क्षय न हो अर्थात जिसका फल नष्ट न हो। मान्यता है की इस दिन दिए गए स्नान, दान, यज्ञ, जप तप आदि सभी कर्मों का फल अनन्त और अक्षय होता है इस इन कोई भी शुभ कार्य और सोने चाँदी खरीददारी करना शुभ होता है आज हम आपको साल 2022 अक्षय तृतीया शुभ योग, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसके नियमो के बारे में बताएँगे.

अक्षय तृतीया तिथि शुभ मुहूर्त 2022 Akshaya Tritiya Muhurat 2022

  1. साल 2022 में अक्षय तृतीया का पर्व 3 मई मंगलवार को मनाया जाएगा|
  2. अक्षय तृतीया पूजा का मुहूर्त होगा – 3 मई प्रातःकाल 05:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट तक|
  3. तृतीया तिथि प्रारंभ होगी -3 मई प्रातःकाल 05:18 मिनट पर|
  4. तृतीया तिथि समाप्त होगी – 4 मई प्रातःकाल 07:32 मिनट पर|

अक्षय तृतीया शुभ योग 2022 Akshaya Tritiya Shubh Yog

साल 2022 में अक्षय तृतीया के दिन शुक्र के अपनी उच्च राशि में होने से मालव्य नमक राजयोग, गुरु के मीन राशि में होने से हंस नामक राजयोग और शनि के अपने घर में विद्यमान होने से शश नामक राजयोग बन रहा है, वहीं इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थित होंगे. ज्योतिष की माने तो करीब 50 साल बाद ऐसा संयोग बना है जो पूजापाठ और दान धर्म के कर्यो के लिए पुण्यकारी होगा.

अक्षय तृतीया पूजन विधि Akshaya Tritiya Pooja Vidhi 2022

अक्षय तृतीया के दिन प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि के बाद भगवान विष्णु जी और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को पंचामृस से स्नान करवाएं अब विष्णु जी को तुलसी व पीले फूलों की माला अर्पित करें फिर प्रतिमा के सामने धूप दीप जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर आरती करे. भगवान को नैवेद्य के रूप में जो गेहू, सत्तू, ककड़ी व चने की दाल चढ़ाना शुभ होता है. पूजा के बाद जरूरतमंदो को भोजन व वस्त्र आदि दान करे. इस दिन फल-फूल, भूमि, जल से भरे घड़े, बर्तन, वस्त्र, गौ, कुल्हड़, पंखे, खड़ाऊं, खरबूजा, चीनी, साग, चावल, नमक, घी आदि चीजों का दान करना शुभ होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन परशुराम जी का जन्म भी हुआ था इसीलिए परशुराम जी की पूजा भी करनी चाहिए.

अक्षय तृतीया नियम What to Do Not to Do on Akshaya Tritiya

किसी शुभ कार्य को लोग उसके सफल होने की उम्मीद से ही करते है हर तरह के शुभ कार्य के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद ख़ास माना जाता है इस दिन सोना ख़रीदना बहुत ही शुभ होता है. शास्त्रों में इस शुभ दिन पर कुछ कार्यों की करना वर्जित बताया गया है आइये जानते है वो कौन से कार्य है जिन्हें इस दिन करने से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. तुलसी भगवान विष्णु जी की काफी प्रिय है शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की इस दिन बिना स्नान किए तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. भगवन विष्णु जी को चढाने के लिए तुलसी एक दिन पूर्व ही तोड़नी चाहिए.
  2. अक्षय तृतीया के दिन कोई जरूरतमंद द्वार पर आये तो उसे खाली हाथ विदा ना करें। अक्षय तृतीया के दिन किये गए दान पुण्य का कभी क्षय नहीं होता है। इस दिन किए जाने वाले दान का फल अक्षय होता है यानी कई जन्मों तक इसका लाभ मिलता है।
  3. ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया के दिन नया घर खरीदना तो बेहद शुभ माना गया है लेकिन इस दिन घर के निर्माण कार्य से बचना चाहिए.
  4. इस दिन संयम और अनुशासन का पालन करना चाहिए दूसरों का अहित के बारे में नहीं सोचना चाहिए .
error: