आयकर अधिकारी कैसे बने How to become an Income Tax Officer SSC CGL exam preparation tips

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने Procedure to become an Income Tax Officer

SSC CGL Exam Preparation TipsSSC CGL Exam Preparation Tips- इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक प्रमुख राजस्व स्रोत है। इसका कामकाज सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड देखता है। जहां तक प्रत्यक्ष करों के कलेक्शन और प्रोसेसिंग का सवाल है, इनकम टैक्स ऑफिसर्स की अहम भूमिका होती है।

कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर्स SSC CGL Exam Preparation Tips-

आजकल 100% लोगो में से कम से कम 75% लोगो का सपना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का होता है.

इसे भी पढ़ें  –

SSC CGL Exam Preparation Tips क्योकि हमारे समाज में आयकर अधिकारी को एक अलग ही सम्मान दिया जाता है. अगर आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है. तो आज हम आपको इस फील्ड से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ बताएँगे.

शैक्षिक योग्यता Education Qualification–

SSC CGL Exam Preparation Tips इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा Age Limit –

SSC CGL Exam Preparation Tips एसएससी सीजीएल परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष तथा पीडब्लूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की आयु छूट निर्धारित की गयी है.

एसएससी सीजीएल के लिए शारीरिक परीक्षण (Physical Test for SSC CGL) –

पुरुष उम्मीदवारों के लिए (For Male Candidates) –

ऊंचाई (Height) – 157.5 सेमी

चेस्ट फुलाया हुआ (Chest) – 81 सेमी

सहनशक्ति टेस्ट (Endurance test) – इसमें मेल कैंडिडेट को पैदल चलकर 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी और साइक्लिंग करते हुए 30 मिनट में 8 Km की दूरी तय करनी पड़ती है। SSC CGL Exam Preparation Tips.

महिला उम्मीदवारों के लिए (For Female Candidates) –

ऊँचाई (Height ) – 152 सेमी

वजन (Weight) – 48 किलो

सहनशक्ति टेस्ट (Endurance test) – इस टेस्ट में फीमेल कैंडिडेट को पैदल चलकर 20 मिनट में 1 किमी की दूरी और साइक्लिंग करते हुए 20 मिनट में 3 km की दूरी तय करनी पड़ती है।

FAQ-

प्रश्न- इनकम टैक्स ऑफिसर का काम क्या है ?
उत्तर- इसका कामकाज सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड देखना होता है।

प्रश्न- आयकर अधिकारी कैसे बने?
उत्तर- आयकर अधिकारी बनने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है।

प्रश्न- इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए सिक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
उत्तर- किसी मान्यताप्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

प्रश्न- SSC CGL परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु क्या होनी चाहिए?
उत्तर- SSC CGL परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Question: How to become a income tax officer?
Answer: Income tax officer needs to be your graduate.

Question: What is the age of the candidate to participate in SSC CGL exam?
Answer: Candidate should be between 21 and 27 years of age to participate in SSC CGL exam.

error: