धनतेरस आने से पहले हटा दे ये चीजें Dhanteras 2021 Astrology Tips For Wealth

धनतेरस पूजा विधि 2021 Dhanteras Puja Vidhi

Dhanteras 2021 Astrology Tips For WealthDhanteras 2021 Astrology Tips For Wealth पंचांग के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाया जाता है यह पर्व हर कोई बड़े ही उत्साह से मनाता है इसे धन त्रयोदशी व धन्वंतरि जंयती भी कहते है। इस बार धनतेरस 2 नवंबर मंगलवार के दिन है पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस से ही होती है इसीलिए इस दिन सभी लोग घर की अच्छी तरह से साफ़ सफाई कर शाम को धन कुबेर धन्वन्तरि जी और लक्ष्मी गणेश पूजा करते है. दिवाली पर साफ सफाई का बड़ा महत्व है. आज हम आपको धनतेरस के दिन साफ़ सफाई के दौरान ध्यान रखी जाने वाली कुछ ऐसी बातो के बारे में जिन्हे जानना बहुत आवश्यक है.

घर में पड़ा कबाड़

दिवाली पर्व की शुरुवात से पहले और धनतेरस के दिन साफ़ सफाई करते समय इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की अगर आपके घर में कोई भी पुराण बेकार सामान या कबाड़ पड़ा है तो उसे तुरंत निकाल कर घर से बाहर कर दे क्योकि पांच दिवसीय दिवाली पर्व के दौरान मां लक्ष्मी धरती पर अवतरित होती है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी को साफ सफाई पसंद है। टूटी फूटी चीजे, घर में पड़ा कबाड़ और खराब बंद पड़ी चीजों के चलते घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है इसीलिए ऐसे घर में मां लक्ष्मी का आगमन नहीं होता।

घर में गंगाजल का छिड़काव करे

धनतेरस के दिन घर की अच्छी तरह से साफ़ सफाई करने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए इससे पूरा घर शुद्ध हो जाता है और घर में सकारात्मकता का प्रभाव बढ़ने लगता है इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपके घर में माँ लक्ष्मी जी का स्थाई वास होता है. साथ ही दिवाली महापर्व के इन दिनों घर की महिलाओ को प्रातः जल्दी उठकर साफ़ सफाई कर पूजा पाठ के कर्म करने चाहिए इससे माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

टूटा कांच या बंद पड़ी घडी

वास्तु अनुसार टूटा कांच घर पर होना दुर्भाग्य का कारण माना जाता है। इसलिए कांच से संबंधित जैसे खिड़की, दरवाजा, गिलास, तस्वीर आदि अगर घर में कहीं भी टूटी है तो उसे तुरंत निकाल फेंके या उसे ठीक करवा ले. इसके अलावा वस्तु अनुसार खराब या फिर बंद पड़ी घड़ी का संबंध सीधे आपकी तरक्की से होता है। ऐसे में धनतेरस के दौरान घर में पड़ी बंद या खराब घडी को भी तुरंत घर से बाहर कर दे क्योंकि इससे आपकी और आपके परिवार की तरक्की रुक सकती है।

error: