सावन माह सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 7 काम Sawan Somwar Niyam

सावन माह क्या करे Sawan Somwar Vrat Ke Niyam

Sawan Somwar NiyamSawan Somwar Niyam सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय होने के साथ ही मां पार्वती के त्‍याग और पतिव्रता धर्म के कारण भी पूजनीय माना जाता है. सावन का महीना हरियाली का महीना भी होता है कहा जाता है की इस माह में की गयी शिव पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते है शास्त्रो के अनुसार सावन माह में सुहागन महिलाओ के लिए कुछ विशेष नियम बताये गए है मान्यता है की अगर महिलाये इन नियमो को ध्यान में रखकर भगवान शिव कि पूजा करती है तो शिव पार्वती के आशीर्वाद से महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज हम आपको बताएँगे कि सावन मास में सुहागन महिलाओ को किन नियमो का पालन करना चाहिए.

सोलह श्रृंगार करे Sawan Month 2022

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सुहागन महिलाओं को इस महीने में सोलह श्रृंगार करने चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि काले रंग के वस्त्रो कि बजाय लाल, पीले, नीले या हरे रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. सावन में सुहागन महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर जरूर लगाना चाहिए मान्यता है कि इससे पति की उम्र लम्बी होती है. सोलह श्रृंगार के अंतर्गत आने वाली सभी चीजे जैसे पायल, बिछियां, माहवार, चूड़ी, बिंदी अदि सभी सोलह श्रृंगार करने चाहिए.

रोजाना सुबह जल्दी उठे Sawan Month 2022

शास्त्रों में सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है. इस माह के सोमवार सौभाग्य प्रदान करने वाले माने गए है मान्यता है कि इस महीने में जो भी महिलाये सावन सोमवार का व्रत रखती है उन्हें प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवन शिव का पूजन करना चाहिए. शिवलिंग का जलाभेक कर बेलपत्र चढ़ाना चाहिए इससे महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

हरी चूड़ियाँ धारण करे Sawan Month 2022

सावन के महीने में सुहागन महिलाओ को हरी चूड़ियां पहननी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि हरी चूड़ियां पहनने से सौभाग्य कि प्राप्ति होती है और भोलेनाथ जल्‍द ही प्रसन्‍न होते हैं ज्योतिष शास्त्र में हरे रंग को बुध ग्रह का प्रतीक माना जाता है. इससे व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है. वही यदि शादीशुदा महिलाएं सावन के महीने हरे रंग के कपडे और चूड़ियां धारण करती है तो इससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है क्योकि हरा रंग शिव-पार्वती को प्रसन्न करने वाला माना जाता है.

मंगलसूत्र जरूर पहने Sawan Month 2022

शास्त्रों के अनुसार सुहागन महिलाओ को वैसे तो हमेशा ही मंगलसूत्र पहनना ही चाहिए विशेषकर सावन के महीने में मंगलसूत्र पहनना न भूले. अगर आपका मंगलसूत्र कही से टूटा हुआ है या खराब हो चुका है तो उसे ठीक करवा ले.

मांग में सिन्दूर लगाए Sawan Month 2022

Sawan Somwar Niyam  शास्त्रों के अनुसार सभी सुहागन महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी मांग हमेशा भरी रहे. खास तौर पर सावन के महीने में भूलकर भी आपकी मांग खाली नहीं रहनी चाहिए. मान्यता है कि इससे भोलेनाथ महिलाओं को अखंड सौभाग्‍यवती रहने का आशीर्वाद देते हैं।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

श्रृंगार की चीजें दान करे Sawan Month 2022

सावन के महीने में रखे जाने वाले सावन सोमवार व्रत के प्रभाव से सुहागन महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है की सावन माह में 16 श्रृंगार धारण करने के साथ ही महिलाओ को किसी अन्य सुहागन महिला को अपनी सामर्थ्य अनुसार श्रृंगार की चीजों का दान भी करना चाहिए. इससे आपके घर परिवार में सदैव सुख समृद्धि आएगी.

लाल, हरे रंग के वस्त्र Sawan Month 2022

शास्त्रों के अनुसार पूजा पाठ में लाल रंग को सबसे शुभ माना जाता है किसी भी पूजा में लाल रंग के वस्त्र धारण करना खुशियां और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है सावन में हरे रंग का खास महत्व होता है इसीलिए सावन माह में भगवान शिव की पूजा में सुहागन महिलाओ को हरे या लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए यह बहुत ही शुभ होता है इससे भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के आशीर्वाद से महिलाओ के सौभाग्य में कई गुना अधिक वृद्धि होती है.

error: