8 अप्रैल 2024 सूर्यग्रहण Suryagrahan 2024 Date Time

सूर्यग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2024

Suryagrahan 2024 Date TimeSuryagrahan 2024 Date Time ज्योतिष अनुसार साल 2024 में 8 अप्रैल सोमवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार यह ग्रहण चैत्र माह की अमावस्या को लगेगा। ज्योतिष की माने तो 50 साल बाद 8 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्यग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. जिस दौरान दिनमे ही रात का अनुभव होगा. आइये जानते है साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण कितने बजे से कितने बजे तक रहेगा, ग्रहण की कुल अवधि, ग्रहण किन-किन जगहों पर दिखाई देगा और साथ ही जानेंगे यह ग्रहण क्यों खास होगा.

सूर्यग्रहण कब और कितने बजे लगेगा Suryagrahan Date Time 2024

  1. साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल सोमवार को लगेगा.
  2. सूर्यग्रहण चैत्र माह की अमावस्या पर लगेगा.
  3. भारतीय समय अनुसार ग्रहण 8 अप्रैल की रात 09:12 मिनट से शुरू होकर मध्य रात्रि 01:25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
  4. सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा.
  5. जिन स्थानों पर ग्रहण दिखाई देगा वहां के लिए 4 घंटा 13 मिनट का समय बेहद खास होगा.

सूर्यग्रहण सूतक काल का समय Suryagrahan Sutak kaal Time

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले प्रारम्भ होता है. 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्यग्रहण भारत देश में नहीं दिखाई देगा ऐसे में यहाँ ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा.

सूर्यग्रहण कहाँ कहाँ दिखाई देगा Suryagrahan Kahan Kahan Dikhega

ज्योतिष अनुसार पूर्ण सूर्यग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर उत्तरी अमेरिका मेक्सिको और कनाडा में दिखाई देगा जबकि क्यूबा डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, कोस्टा, रिका और जमैका जैसे देशों में यह ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

क्यों है ये सूर्य ग्रहण खास Suryagrahan 2024

साल का ये पहला सूर्यग्रहण बेहद ख़ास होगा. लगभग 50 साल बाद लग रहा यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण है। इस दिन 7 मिनट तक पूरी धरती पर अंधेरा छा जाएगा। सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेगा। इससे 7 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट हो जाएगा। यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह अमरीका के कई हिस्सों मे साफ देखा जाएगा। इस दिन चैत्र अमावस्‍या भी है ।

error: