दुनिया की 10 सबसे महंगी और लक्ज़री कारें World’s top 10 costly cars

वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन कारें Top 10 attractive and costly cars


%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%beआज दुनियाँ में एक से एक सबसे महंगी और लक्ज़री कारे है ये महंगी कारें ना सिर्फ लोगो के इधर-उधर जाने का माध्यम है बल्कि यह व्यक्ति के स्टेटस को भी बताती है. आज के समय में मार्किट में एक से एक लग्जरी कारें है जिनके लोग दीवाने है.

आज हम कुछ ऐसी ही महँगी कारों के बारे में जानेगे.

मेबैक एक्सेलेरो

इस कार की कीमत 52 करोड़ 99 लाख 39 हजार रुपए है. ‘मेबैक एक्सेलेरो’ दुनिया की 10 सबसे महंगी कार की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस कार को सिर्फ एक ही बार बनाया गया था. इस कार को अमेरिका के मशहूर रैपर ‘बर्डमैंन’ ने खरीद था. इस कार को सबसे पहले ‘फुल्डा टायर्स’ ने साल 2005 में पेश किया था और इसके बाद इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था. यह कार ट्विन टर्बो v12 इंजन पर चलती है जिसकी स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है .

ला फरारी FXX K

इस कार की कीमत 17 करोड़ 88 लाख 54 हजार रुपए है. ला फरारी FXX K कार मशीन विज्ञान का एक अजूबा सा लगता है इस कार का इंजन 1,035 हॉर्स पॉवर का है और इसकी लगभग हर फैसिलिटी में सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है .

लेम्बोर्गिनी सेस्तो एलेमेंतो

इस कार की कीमत 14 करोड़ 57 लाख 37 हजार रुपए है. लेम्बोर्गिनी सेस्तो एलेमेंतो के मुकाबले बहुत सी कम कारें है जो इस कार का मुकाबला कर सकती है. इसके चेसी, बॉडी, ड्राइव शाफ़्ट और सस्पेंशन कंपोनेंट्स तक सब कार्बन फाइबर से बनाए गए है यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 200 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है.

बुगाटी वेरॉन Mansory Vivere Bugatti Veyron

इस कार की कीमत 22 करोड़ 52 लाख 34 हजार रुपए है. टॉप टेन कारों की लिस्ट ‘बुगाती’ की किसी भी कार के बिना अधूरी है यह कार दुनिया की महँगी कार के साथ-साथ फ़ास्ट कार भी है. इसका इंजन 1,200 हॉर्स पॉवर का है और 254 मील पार्टी घंटे की रफ़्तार पर चल सकता है. इसकी बॉडी फाइबर की है.

फरारी एफ60 अमेरिका

इस कार की कीमत-16 करोड़ 56 लाख रुपए हैं. फेरारी के अमेरिका में 60 साल पूरे होने पर कंपनी ने सिर्फ 10 एफ60 कारें बनाईं इस कार के रंग अमेरिकी झंडे से लिए गए हैं. इसका इंजन 740 हॉर्स पॉवर का है जो 3.1 सेकंड में 60 मिल प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है.

 एनिग्सेग  One-1

इस कार की कीमत 13 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए है. 13 करोड़ की कीमत की यह कार बहुत ही शानदार है  इसका इंजन 1,340 हॉर्स पॉवर का है और 273 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है. यह दुनिया की महँगी और फ़ास्ट कारों में से एक है.

एस्टन मार्टिन 1-77

इस कार की कीमत 9 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपए है. 9 करोड़ की कीमत वाली यह कार एस्टन मार्टिन 1-77 दुनिया की महँगी कारों में से एक है. एस्टन मार्टिन दुनिया की सुपर कारों में से एक है.

यह कार महँगी कारों की लिस्ट की सबसे क्लासिक और हैण्डसम कार कही जाती है. इस कार का इंजन 750 हॉर्स पॉवर का है जो सिर्फ 3.5 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलता है.

पगनी हायरा कार

इस कार की कीमत- 9 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपए है. इस कार का यह अजीब सा नाम इंका सभ्यता के हवा के देवता के नाम ‘हायरा’ पर रखा गया है.इसका इंटीरियर विशेष रूप से हाथो से तैयार किया जाता है इस कार का इंजन भी 6.0 लीटर में 620 हॉर्स पॉवर का है.

कोएनिग्सेग रेगेरा

इस कार की कीमत 20  लाख डॉलर है इसका इंजन 1,500 हॉर्स पावर्स का है  इस शानदार कार का वजन 1,470 है .रेगेरा कार 0 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड केवल 10.9 सेकंड्स में पूरी कर सकती है. यह कार टॉप टेन महँगी कारों की लिस्ट में शामिल है.

जेंवो एस टी 1 (Zenvo ST1)

इस कार की कीमत 7 करोड़ 94 लाख 90 हजार रुपए है. यह शानदार कार ST1 से जो ज़ीलैण्ड, डेनमार्क में अस्सेम्ब्ल होती है इसका इंजन 1,104 हॉर्स पॉवर का है यह 448 किलो/फीट के टार्क के साथ यह महँगी कारों की लिस्ट में दसवे नंबर पर है.

error: