सोमवती अमावस्या संयोग 2021 Somwati Amavasya Date Time Upay 2021 

सोमवती अमावस्या कब है 2021 Amavasya Kab Hai 2021

Somwati AmavasyaSomwati Amavasya – पंचांग के अनुसार हर माह में एक अमावस्या तिथि आती है प्रत्येक अमावस्या तिथि का अपना खास महत्व होता है लेकिन जो अमावस्या सोमवार के दिन पड़ती है उसे सोमवती अमावस्या कहते है शास्त्रों में सोमवती अमावस्या का संयोग बहुत ही दुर्लभ माना जाता है इस दिन स्नान दान पूजा पाठ पितरो का तर्पण करने से जीवन में सुख सौभाग्य आता है. ज्योतिष की माने तो इस बार साल 2021 में चैत्र माह की अमावस्या तिथि सोमवती अमावस्या होगी जो की इस साल की पहली और आखिरी सोमवती अमावस्या होगी. आज हम आपको चैत्र माह सोमवती अमावस्या की तिथि, विधि और इस दिन किये जाने वाले कुछ लाभकारी उपायों के बारे में बताएँगे.

सोमवती अमावस्या शुभ मुहूर्त 2021 Somwati Amavasya 2021 Date Time

  1. साल 2021 में चैत्र मास सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल सोमवार के दिन है.
  2. अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 11 मार्च अप्रैल सुबह 6:03 मिनट पर |
  3. अमावस्या तिथि समाप्त होगी- 12 मार्च अप्रैल सुबह 08:00 मिनट पर |

सोमवती अमावस्या पूजा विधि Somwati Amavasya Vidhi

चैत्र माह की सोमवती अमावस्या का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन सबसे पहले किसी पवित्र नदी में स्नान करे स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे और फिर पितरों को जल अर्पित करें इसके बाद दूध में काले तिल मिलाकर पितृ तर्पण करें तर्पण के बाद किसी ब्राह्मण या फिर जरूरतमंद को भोजन कराकर अपनी सामर्थ्य अनुसार पितरों के नाम से अन्न वस्त्र और धन का दान करे. मान्यता के अनुसार इस दिन सुहागन महिलाओ व कुवारी कन्याओ को पीपल के वृक्ष की पूजा कर शिव जी और माता पार्वती का पूजन करना चाहिए इससे उन्हें सौभाग्य और योग्य वर की प्राप्ति होती है अमावस्या के दिन तुलसी पूजन कर तुलसी जी की परिक्रमा करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है।

 

 

सोमवती अमावस्या महत्व Somwati Amavasya Mahatva

मान्यताओं के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन व्रत रखकर भगवन शिव की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस तिथि पर पितृ तर्पण से पितरो को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज के दिन पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने से पीपल के वृक्ष में विराजित सभी देवी देवताओ का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है। सोमवती अमावस्या का संयोग बहुत ही दुर्लभ और व्यक्ति की सभी इच्छाएं को पूरा करने वाला माँ जाता है.

सोमवती अमावस्या पर जरूर करे ये काम Somvati Amavasya Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन मौन रहकर स्नान, दान व पूजा पाठ करने से हजार गायों के दान करने के बराबर का फल व्यक्ति को प्राप्त होता है.
  2. सोमवती अमावस्या के दिन अगर कोई भी व्यक्ति पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शनि मंत्र का जाप करे तो उसे शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में 108 बार धागा लपेटकर परिक्रमा करने से अखंड सौभाग्य औरसुखि जीवन का वरदान मिलता है.
  2. माना जाता है की इस दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध और दही से अभिषेक करने पर व्यक्ति के सारे बिगड़े काम बनते हैं और उसे आर्थिक लाभ होता है.
  3. मान्यता है कि सोमवती अमावस्या को स्नान के बाद तुलसी की 108 परिक्रमा की जाए तो इससे दरिद्रता दूर होती है।
  4. अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाये जिसकी बत्ती लाल रंग के धागे की हो कहते है की इस उपाय से माँ लक्ष्मी जी जल्दी प्रसन्न होती है.
error: