सावन सोमवती अमावस्या करे ये 5 महादान Somvati Amavasya Upay

सावन अमावस्या 2023 Amavasya 2023 Date Time

Somvati Amavasya UpaySomvati Amavasya Upay शास्त्रों के अनुसार साल में आने वाली सभी अमावस्या का खास महत्व है लेकिन सावन माह की अमावस्या बेहद शुभ होती है. यह महीना शिव कृपा पाने के लिए उत्तम समय होता है इस साल सावन मास की अमावस्या 17 जुलाई सोमवार को पड़ रही है इसे हरियाली अमावस्या भी कहते है खास बात यह है की इस दिन सोमवार होने से सोमवती अमावस्या का संयोग बनेगा. जो की बेहद दुर्लभ माना जाता है.आइये जानते है सावन के महीने में आ रही सोमवती अमावस्या तिथि, शुभ मुहूर्त, और इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ होता है.

सावन अमावस्या शुभ मुहूर्त 2023 Amavasya July 2023 Date

  1. साल 2023 में सावन सोमवती अमावस्या 17 जुलाई सोमवार को है|
  2. अमावस्या तिथि प्रारम्भ होगी – 16 जुलाई रात्रि 10:08 मिनट पर
  3. अमावस्या तिथि समाप्त होगी – 18 जुलाई प्रातःकाल 12:01 मिनट पर
  4. स्नान-दान का समय – सुबह 04:12 मिनट से सुबह 04:53 मिनट
  5. अमृत मुहूर्त – सुबह 05:34 मिनट से सुबह 07:17 मिनट
  6. शुभ मुहूर्त – सुबह 09:01 मिनट से सुबह 10:44 मिनट
  7. शाम की पूजा का मुहूर्त – शाम 05:27 मिनट से रात 07:20 मिनट

आइये जानते है सोमवती अमावस्या के दिन किन वस्तुओ का दान करना चाहिए|

तिल का दान Somvati Amavasya Upay

अमावस्या तिथि पितरो की तिथि मानी जाती है. पितरों को प्रसन्न करने के लिए काले तिल का दान प्रभावशाली होता है. सोमवती अमावस्या के खास संयोग पर काले तिल का दान करना चाहिए। दान करते समय पितरों को ध्यान कर दान करे.धार्मिक मान्यता है की आप जो वस्तुएं दान करते है पितरों को प्राप्त होती हैं.

वस्त्र का दान Somvati Amavasya Upay

गरुड़ पुराण के अनुसार सोमवती अमावस्या पर धोती, गमछा समेत अन्य वस्त्रों का दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस दिन पितरो के निमित वस्त्र का दान करना शुभ होता है.

अनाज का दान Somvati Amavasya Upay

शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन किसी जरूरतमंद या पशु पक्षियों को भोजन कराने से पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सोमवती अमावस्या के खास दिन पर भूखे को भोजन कराना चाहिए. जरूरतमंद को तिल के लड्डू, तेल अनाज का दान करना चाहिए इससे पितृप्रसन्न होते है. इस दिन पितरों को खुश करने के लिए चंद्रमा से जुड़ी चीजें जैसे दूध-चावल आदि का दान करना लाभकारी होता है।

भूमि दान Somvati Amavasya Upay

यदि आप क्षमतावान और संपन्न हैं तो पितरों को प्रसन्न करने के लिए अमावस्या के दिन भूमि का दान करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार भूमि दान महादान माना जाता है.

पिंडदान Somvati Amavasya Upay

हिंदू धर्म में पिंडदान का बड़ा महत्व है.मान्यता है की जिन लोगों ने अपने पितरों का पिंडदान नहीं किया है, उन्हें सोमवती अमावस्या के दिन पितरों के लिए पिंडदान करना चाहिए इससे पितृ दोष दूर होता है.

error: