शारदीय नवरात्रि 2023 कब से है Shardiya Navratri 2023 Dates Time   

नवरात्री 2023 घर लाये ये 1 चीज Navratri Durga Puja 2023

Shardiya Navratri 2023 Dates Time    Shardiya Navratri 2023 Dates Time   नवरात्रि का पर्व मां शक्ति की उपासना का पर्व है जो 9 दिनों तक चलता है. साल में कुल 4 बार नवरात्रि अति है जिसमे से 2 गुप्त और 2 सामान्य नवरात्रि होती है आश्विन माह में आने वाली नवरात्रि शारदीय नवरात्रि होती है जो बहुत खास मानी जाती है साल 2023 में 15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएँगी. इस बार नवरात्री पूरे 9 दिनों की होंगी जिस दौरान माँ दुर्गा के 9 भिन्न भिन्न स्वरूपों की जाएगी. वास्तु अनुसार कुछ ऐसी चीजे है जिन्हे नवरात्रि पर घर लाना बहुत शुभ होता है आइये जानते है वे कौन सी चीजे है जिन्हे नवरात्रि पर घर लाना बहुत शुभ माना जाता है.

शंखपुष्पी की जड़ Navratri Puja Vidhi

धार्मिक मान्यता अनुसार शंखपुष्‍पी की जड़ धन प्राप्ति के लिए बेहद कारगर मानी जाती है नवरात्रि के किसी भी दिन शंखपुष्पी की जड़ घर लाना बहुत शुभ होता है नवरात्री पूजा में इसका इस्तेमाल करने के बाद किसी डिब्बी में रखकर धन रखने के स्थान पर रखने से धनलाभ होता है.

मोरपंख Navratri Puja Vidhi

हिन्दू धर्म में मोर पंखों का विशेष महत्व है। मोर के पंखों में सभी देवी-देवताओं और सभी नौ ग्रहों का वास माना जाता है। नवरात्रि के दौरान घर में मोरपंख लाने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और विद्या व धन की कभी कमी नहीं रहती।

16 श्रृंगार का सामान Navratri Puja Vidhi

नवरात्रि में मां लक्ष्मी, सरस्वती और देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. मान्यता है की नवरात्री में 16 श्रृंगार का सामान घर लाकर माँ को अर्पित करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

मौली या कलावा Navratri Puja Vidhi

अगर आप इस नवरात्री किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति चाहते है तो नवरात्रि के दिनों में मौली खरीदकर लानी चाहिए. मौली के धागे में नौ गांठें लगाकर मातारानी को अर्पित करने से माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

तुलसी का पौधा Navratri Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के किसी भी दिन तुलसी का पौधा घर लाकर गमले में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है यदि कोई जातक नवरात्रि में तुलसी का पौधा घर लाकर रोजाना सुबह शाम इसे दीपक दिखाकर इसे जल से सींचता है तो उसके घर में कभी भी लक्ष्मी का अभाव नहीं रहता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

लाल पताका Navratri Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग का त्रिकोणीय प​ताका खरीदकर घर लानी चाहिए। यह बहुत शुभ होता है. पताका का मतलब विजय की निशानी होता है नवरात्रि के दौरान इस पताका को पूजा घर में नौ दिनों तक रखना चाहिए. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.

error: