सावन सोमवार व्रत तिथियां 2025 पूजा विधि Sawan Somwar 2025
सावन मास 2025 कब से कब तक Sawan 2025
- सावन मास 2025 का प्रारंभ – 11 जुलाई
- सावन मास 2025 का समापन – 9 अगस्त
सावन सोमवार व्रत तिथियां 2025 Sawan Somwar all Dates
- पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
- चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025
सावन मंगला गौरी व्रत तिथियां Sawan Mnaglagauri Vrat
- पहला मंगला गौरी व्रत – 15 जुलाई 2025
- दूसरा मंगला गौरी व्रत – 22 जुलाई 2025
- तीसरा मंगला गौरी व्रत – 29 जुलाई 2025
- चौथा मंगला गौरी व्रत – 5 अगस्त 2025
सावन सोमवार पूजा विधि Sawan Somwar Pujan Vidhi
शास्त्रों के अनुसारसावन सोमवार को प्रातः जल्दी उठकर स्नान के बाद शिव मंदिर जाकर भगवान शिव का पंचामृत से जलाभिषेक करें इसके बाद धूप-दीप कर उन्हें भस्म, फल-फूल, बिल्व पत्र, धतूरा, चंदन, चावल चढ़ाये। भोग में खीर का भोग लगाएं. इसके बाद शिव मंत्र, चालीसा और सोमवार व्रत कथा पढ़े. अंत में आरती कर पूजा संपन्न करे.
सावन मास का महत्व Sawan ka mahatva
हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण के महीने में माता पार्वती ने तपस्या करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया था और उन्हें पति रूप में प्राप्त किया था. ऐसे में इस मास मे की गयी शिव पूजा, मंत्र, जाप, रुद्राभिषेक और व्रत उपवास करना बेहद लाभकारी मना जाता है,