रक्षाबंधन किस महीने में है 2023 Raksha Bandhan 2023 Muhurat

रक्षाबंधन भद्रा का समय Rakhi Bhadrakaal Time  

Raksha Bandhan 2023 Muhurat पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाने की परंपरा हैं. इस साल सावन में अधिकमास जुड़ने के कारण सावन 2 महीने का हो गया है ऐसे में सावन के महीने में 2 पूर्णिमा पड़ेंगी. सावन म 2 पूर्णिमा होने के कारण कारण लोगो में काफी कन्फूजन है की रक्षाबंधन का त्यौहार किस पूर्णिमा को मनाया जायेगा. आइये जानते है इस साल रक्षाबंधन कब है, राखी बांधने का मुहूर्त, भद्रा काल का समय और पूर्णिमा तिथि कब समाप्त होगी|

पूर्णिमा कब-कब है

साल 2023 में श्रावण मास में अधिक मास जुड़ने से दो पूर्णिमा तिथि हो रही हैं. पहली पूर्णिमा अधिक मास की होगी और दूसरी पूर्णिमा सावन माह की है. पंचांग के अनुसार श्रावण अधिक पूर्णिमा 1 अगस्त को होगी और श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को है.

अधिक मास की श्रावण पूर्णिमा 2023

  1. पंचांग के अनुसार, श्रावण अधिक मास की पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 1 अगस्त मंगलवार को सुबह 03:51 मिनट पर|
  2. श्रावण अधिक मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – रात 12:01 मिनट पर|
  3. ऐसे में सावन अधिक मास पूर्णिमा 1 अगस्त को मनाई जाएगी|
  4. इस दिन व्रत, स्नान और दान किया जाएगा|

श्रावण पूर्णिमा तिथि 2023

  1. पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा ति​थि प्रारम्भ होगी – 30 अगस्त बुधवार सुबह 10:58 मिनट पर|
  2. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा ति​थि समाप्त होगी – 31 अगस्त गुरुवार सुबह 07:05 मिनट पर|
  3. श्रावण पूर्णिमा का व्रत 30 अगस्त को होगा और पूर्णिमा का स्नान-दान 31 अगस्त को किया जाएगा|

रक्षाबंधन 2023 तिथि

रक्षाबंधन हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाते हैं. ऐसे में इस बार भी रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा रहित मुहूर्त में 30 अगस्त बुधवार और 31 अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा.

भद्रा का समय

दरअसल पंचांग के अनुसार साल 2023 में 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि में सुबह से ही भद्रा लग जाएगी, जो रात 9:01 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में भद्रा के समापन के बाद ही राखी बांध सकते हैं. जबकि 31 अगस्त को सुबह 07:05 मिनट तक श्रावण पूर्णिमा तिथि रहेगी. तो आप अगले दिन यानि 31 अगस्त को भी राखी बांध सकते हैं. भद्रा के कारण रक्षाबंधन दो दिन का हो गया है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  1. 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – रात्रि 09:01 मिनट के बाद|
  2. 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 7:00 मिनट तक|
error: