चंद्रग्रहण कब लगेगा 2023 Chandra Grahan 2023 Mein

चंद्रग्रहण 2023 सूतक काल समय Moon Eclipse 2023 Date Time

Chandra Grahan 2023 MeinChandra Grahan 2023 Mein ज्योतिष अनुसार एक और जहाँ शारदीय नवरात्रि से ठीक पहले साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगा था अब वही दशहरे के बाद यानि 15 दिनों में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. यह आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन माह की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा. इस तरह अक्टूबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है. ज्योतिष की माने तो यह चंद्रग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. ऐसे में इसका सूतककाल मान्य होगा. यह चंद्र ग्रहण अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा. आइये जानते है साल 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण कितने बजे शुरू और समाप्त होगा, सूतक का समय, ग्रहण किन-किन देशो और शहरों में दिखाई देगा.

चंद्रग्रहण कब, कितने बजे लगेगा Chandragrahan Kab Lagega

  1. ज्योतिष अनुसार साल 2023 का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर शनिवार के दिन लगेगा|
  2. इसी दिन शरद पूर्णिमा भी मनाई जाएगी|
  3. यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा|
  4. भारतीय समय अनुसार चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि 01:06 मिनट पर शुरू होगा और 02:22 मिनट पर समाप्त होगा|
  5. भारत में इस ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटे 16 मिनट की होगी।

चंद्रग्रहण के सूतक का समय Chandra Grahan Time

चंद्रग्रहण का सूतक काल करीब 9 घंटे पहले शुरू होता है. 28 अक्तूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य रहेगा. ग्रहण का सूतककाल 28 अक्टूबर की शाम 4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.

चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा Chandra Grahan Kahan Dikhai Dega

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

भारत में चंद्रग्रहण कहाँ-कहाँ दिखाई देगा Chandra Grahan In India

भारत में चंद्र ग्रहण दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी, अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा.

error: