गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi
Ganga Dussehra Kab Hai 2024 पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. मान्यता है की ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन ऋषि भागीरथी के अथक प्रयासों से मां गंगा का धरती पर अवतरित हुई. जिस कारण इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन स्नान-दान व तर्पण करने से दस तरह के पापों का नाश होता है इसलिए इसे दशहरा कहा जाता हैं. आइये जानते है साल 2024 में गंगा दशहरा कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए|
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2024 Ganga Dussehra date Time 2024
- साल 2024 में गंगा दशहरा का पर्व 16 जून रविवार को मनाया जाएगा
- दशमी तिथि प्रारम्भ होगी – 16 जून प्रातःकाल 02:32 मिनट पर
- दशमी तिथि समाप्त होगी – 17 जून प्रातःकाल 04:43 मिनट पर
- हस्त नक्षत्र प्रारम्भ होगा – 15 जून प्रातःकाल 08:14 मिनट पर
- हस्त नक्षत्र समाप्त होगा – 16, जून प्रातःकाल 11:13 मिनट पर
गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi
शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन प्रातःकाल गंगा जी में स्नान करें या फिर घर पर ही गंगाजल मिले जल से गंगा मैया का स्मरण करते हुए स्नान करें इसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दे. अब मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करे. आज के दिन भगवन शिव की पूजा भी करे. कहा जाता है की यदि आज के दिन कोई भी जातक माँ गंगा की पूजा-अर्चना के साथ दान-पुण्य करता है तो उसे जाने अनजाने हुए सभी पापो से छुटकारा मिलने के साथ ही पुण्य फल प्राप्त होते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
गंगा दशहरा उपाय Ganga Dussehra upay
- शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन स्नान के बाद शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक कर थोड़ा गंगा जल लोटे में बचाकर पूरे घर में इसका छिड़काव करने से नकारात्मकता दूर होती हैं.
- गंगा दशहरा के दिन गंगाजल मिले जल से स्न्नान कर सूर्य देव को गंगाजल मिले जल का अर्घ्य देने से सभी कष्ट दूर होते है.
- गंगा दशहरा के दिन पानी से भरे मिटटी के कलश का दान करने से सफलता की प्राप्ति होती है.
- गंगा दशहरा के दिन अनार का पेड़ लगाने से शुभ फल प्राप्त होते है.
- स्कन्द पुराण के अनुसार गंगा दशहरा के दिन 10 प्रकार के पुष्प, फल-फूल से माँ की पूजा कर 10 प्रकार की चीजों का दान करना शुभ होता है.