कार्तिक विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त November Vinayak Chaturthi Date 2021

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Kartik Vinayak Vrat Pooja Vidhi 

November Vinayak Chaturthi Date 2021November Vinayak Chaturthi Date 2021 चतुर्थी तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत रखने और उनकी पूजा करने की परंपरा है चतुर्थी तिथि श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का दिन है इसीलिए यह तिथि उनका आशीर्वाद पाने के लिए ख़ास है आज इस वीडियो में हम आपको कार्तिक विनायक चतुर्थी व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि व धनप्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 Vinayak Chaturthi 2021

  1. साल 2021 में कार्तिक शुक्ल विनायक चतुर्थी का व्रत 8 नवंबर सोमवार को रखा जाएगा|
  2. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा- 8 नवंबर प्रातःकाल 10:59 से सायंकाल 01:10 मिनट तक|
  3. कार्तिक, शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 7 नवंबर शाम 4 बजकर 21 मिनट|
  4. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 8 नवंबर दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर|

 

 

विनायक चतुर्थी व्रत पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

चतुर्थी के दिन सबसे पहले प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजा स्थान को गंगाजल से अच्छी तरह साफ करें, अब पूजा के शुभ मुहूर्त में भगवान् गणेश जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित कर विधिवत पूजा करे पूजा में गणेश जी को , धुप दीप, फल-फूल, अक्षत और दूर्वा अर्पित करे सम्भव हो तो पूरा दिन व्रत कर पुनः दोपहर के समय गणेश जी का पूजन करे और उन्हें चंदन का टीका लगाकर धूप-दीप जलाकर फल फूल, तिल और गुड़ से बने लड्डू व नारियल का भोग लगाए  पूजा में उन्हें 21 दूर्वा अर्पित कर उनके मंत्रो का जाप करे. आज के दिन गणपति पूजा के दौरान माता लक्ष्मी की पूजा भी जरूर करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर गणेशजी की आरती कर पूजा संपन्न करे.

विनायक चतुर्थी उपाय Vinayak Chaturthi Mahaupay

गणेश जी को सभी देवो में प्रथम पूज्य माना गया है कहते है की यदि उनकी आराधना के समय नियमो का सही ढंग से पालन कर छोटे छोटे उपाय किये जाय तो वे व्यक्ति को बल बुद्धि विद्या का वरदान तो देते ही है साथ ही उनके आशीर्वाद से मनोकामना प्राप्ति भी होती है आइये जानते है इस दिन कौन से काम और उपाय करने चाहिए.

  1. विनायक चतुर्थी पर आम, पीपल, नीम के पत्तो से बने गणेश जी की प्रतिमा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं। इससे घर में सकारात्मक उर्जा आती है जो धन और सुख में वृद्धि कारक मानी जाती है।
  2. विनायक चतुर्थी यदि सोमवार के दिन हो तो यह बेहद शुभ होता है क्योकि सोमवार भगवान् शिव का दिन है इस दिन समस्त शिव परिवार का पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते है.
  3. आज के दिन गणेश जी की पूजा में उन्हें 21 दूर्वा उनके मस्तक पर चढ़ाएं इससे मनोकामना पूरी होती है.
  4. मान्यता है की विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को पूजा में लाल सिन्दूर अर्पित करने से धन धान्य में वृद्धि होती है.
  5. विनायकी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा के साथ माँ लक्ष्मी जी का पूजन जरूर करे. इससे धन धन्य में वृद्धि होती है.
error: