नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Upay 2024
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त 2024 Nag Panchami 2024 Date
- साल 2024 में नाग पंचमी का त्यौहार 9 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ होगी – 9 अगस्त प्रातःकाल 12:36 मिनट पर|
- पञ्चमी तिथि समाप्त होगी – 10 अगस्त प्रातःकाल 03:14 मिनट पर|
- पूजा का शुभ मूहूर्त होगा – प्रातःकाल 05:47 मिनट से प्रातःकाल 08:27 मिनट तक|
नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Puja Vidhi
नाग पंचमी के दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर नित्य कर्मों से निवृत हो जाय फिर स्नान करें। इसके बाद शिव जी के साथ-साथ नाग देवता की भी पूजा करें। नाग देवता की पूजा में फल, फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु से संबंधित कोई दोष हो तो नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करनी चाहिए इससे लाभ मिलता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
नाग पंचमी उपाय Nag Panchami Upay
- शास्त्रों के अनुसार नाग पंचमी के दिन कुंडली के दोषों से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री कृष्ण के पास मोर पंख लगाना चाहिए.
- इस दिन राहु केतु के प्रभाव को शांत करने के लिए नवनाग स्तोत्र का पाठ करना शुभ होता है.
- यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग या पितृ दोष है तो ऐसे जातक को नाग पंचमी के दिन श्रीसर्प सूक्त का पाठ करना चाहिए। इससे लाभ मिलता है।
- नाग पंचमी के दिन चांदी से निर्मित नाग-नागिन का जोड़ा बनवाकर उसका पूजन करें। पूजा के बाद इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
- नाग पंचमी पर शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर अर्क पुष्प, धतूरा चढ़कर दूध से रुद्राभिषेक करना चाहिए.