बालो को घर पर कैसे करे सीधा Hair Straightening At Home

बालो को स्ट्रेट करने का घरेलु नुस्खा Balo Ko Sidha Karne Ka Tarika

Hair Straightening At HomeHair Straightening At Home आजकल हर कोई चाहता है की उसके बाल काले, लंबे, घने और सिल्की होने के साथ ही स्ट्रेट भी हो. लेकिन बहुत से लोगो के बाल कर्ली होते हैं. और वो अपने बालो को सीधा करने के लिए पार्लर में हजारों रुपए खर्च करते हैं. पार्लर में बालो को सीधा करने के लिए इस्तेमाल किये गए केमिकल प्रोडक्ट्स बालों पर इसका बुरा असर डाल सकते है. ऐसे में आज हम आपको बालो को घर पर, कम खर्च में और बहुत ही कम समय में सीधा करने के कुछ नेचुरल तरीके बताने जा रहे है जिससे आपके बाल नैचुरली सीधे होने लगेंगे. तो आइये जानते है घर पर बालो को सीधा करने के घरेलु नुस्खे क्या है.

चावल का पेस्ट

चावल में कार्बोहाइड्रेट्स, विटामिन्स, मिनरल्स, और एमिनो एसिड की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन में कसावट लाने के साथ ही बालो के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके लिए एक कटोरी उबले हुए चावल ले और इसे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें कोकोनट मिल्क मिलाये और फिर से मिक्सी कर पेस्ट तैयार कर ले. अब इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिला ले. आप चाहे तो नारियल तेल की बजाए जैतून या कोई और तेल भी ले सकते हैं. इस पेस्ट को बालो में लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें. इसके बाद स्कैल्प में इस हेयर पैक को अच्छी तरह लगाएं. इसके बाद हाथों से बालों को सीधा करते जाए ध्यान रखे की बालों को मोड़े नहीं. इस पेस्ट को कम से कम 2 घंटे के लिए बालो में लगाकर छोड़ दें. 2 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर सुखा लें. इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर बाल घने, स्ट्रेट और चमकदार होने लगते है.

दूध और शहद

दूध में प्रोटीन होता है जो बालों को उलझने से बचाता हैं। दूध में मौजूद प्रोटीन बालों को पोषक तत्व प्रदान करता है तो वहीं शहद बालों में पोषण बनाए रखता है जिससे बाल उलझते नहीं हैं। एक चौथाई कप दूध में दो चम्मच शहद मिलकर पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधा घंटा बालो में लगा छोड़ दें, इसके बाद बालों को शैंपू कर लें। इस उपाय से धीरे धीरे बाल स्ट्रेट और शाइनी होने लगते है.

सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर एंटी बैक्टीरियल व एंटी इन्फ्लामेट्री गुणों से भरपूर होता है जो बालो को स्ट्रेट करने में काफी कारगर माना जाता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कप पानी में 2 छोटे चम्मच सेब का सिरका मिला लें। बालो में लगाने से पहले बालो को अच्छी तरह से धो ले उसके बाद डाइल्यूटिड सेब के सिरके से बालों को धोकर कंडीशनर कर लें।

दूध से करे स्प्रे

ड्राई बालों के लिए कच्चा दूध बहुत फायदेमंद होता है क्योकि कच्‍चे दूध में फैट होता है इससे बालों को डीप मॉइश्चराइज किया जा सकता है इसमें मौजूद प्रोटीन स्वाभाविक रूप से घुंघराले बालों को सीधा करने में भी मददगार है 1 कप दूध को स्प्रे बॉटल में डालें और बालों पर अच्छी तरह से स्प्रे करे और बालो को कंघी से सीधा कर ले. आधे घंटे तक बालो को यूँ ही रखने के बाद बाल साफ कर लें। ये नुस्खा बाल मुलायम और सीधे करता है।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को सबसे अच्छा क्लींजिंग एजेंट में माना जाता है। ये बालों को सीधा करने के साथ,ही उन्हें डैमेज होने से भी बचाता है। एक कप मुल्तानी मिट्टी, एक अंडे का सफेद भाग, दो चम्मच चावल का आटा ले और इसमें थोडासा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाए और बालों को कंघी कर लें। एक घंटे बाद नार्मल पानी से बालो को धो लें।

error: